क्राईम मीटिग लेकर अपराध नियत्रंण एवं लंबित मामलो की गहनता से समीक्षा की गई।
असामाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का दिया निर्देश।
समाज में परिशांति कायम करने के लिये धारा 107,116(3) जा.फौ के तहत अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर करवाये जाने के दिया निर्देश
सायबर ठगी के मामलो में गंभीरता पूर्वक विवेचना कर समय सीमा में प्रकरण के निराकरण हेतु दिया गया दिशा निर्देश।
दीगर राज्यो के आरोपियों को पकड़ने राज्यवार टीम बनाकर अभियान चलाया जाने हेतु दिया गया निर्देश।
जुआ सट्टा अवैध शराब के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने दिया गया निर्देश।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करने के लिए हिदायत दिया गया।
लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने के लिए बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए।
पशु क्रूरता , NDPS व अन्य मामलों मे जप्त वाहनो की राजसात की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
आबकारी मामलों मे जप्त अवैध शराब की नष्टिकरण हेतु निर्देशित किया गया।
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
आज दिनांक 21.04.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलांक बंसल द्वारा, अति0पुलिस अधीक्षक श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्रीमती आशारानी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री मानक राम कश्यप , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)श्री प्रदीप येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स/रक्षित केन्द्र श्री रमेश चंद्रा की उपस्थिति में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की मींटिग लेकर अपराध नियत्रंण एवं लंबित मामलो की गहनता से समीक्षा की गई। अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया। अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया। थानो में लंबित अपराध, मर्ग, एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु हिदायत दिया गया। थानो मे दर्ज गुम इंसान के प्रकरणों में गंभीरता से जांच कर गुम इंसानो की पता तलाश करने निर्देशित किया गया। अपराधों के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्यवाही कर जुऑ,अवैध शराब बिक्री, दवाईयां नशाखोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया। थाना प्रभारियों को जनता में महिला एवं बच्चो के विरूद्ध अपराध, सायबर अपराध ,सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करने तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए चलित थाना व विभिन्न ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग चलाये जाने के लिए हिदायत दिया गया। क्राईम मीटिग में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.