Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 18, 2025

जिला केसीजी खैरागढ़ युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले में घेरा कांग्रेस कार्यालय, फूंका पुतला

 जिला केसीजी खैरागढ़ युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले में घेरा कांग्रेस कार्यालय, फूंका पुतला




नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के लगातार प्रदर्शन को बेबुनियाद बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय छुईखदान का घेराव एवं कांग्रेस का पुतला दहन किया व् जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से आरोप पत्र दायर किया गया है।


इस विषय मे कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर अपने नेताओं को बचाने के लिए कूट रचित साजिश कर रहें है जिसके खिलाफ आज छुईखदान के काली मंदिर के समीप एक सभा करने के बाद रैली निकाल कर शहर में बैरिकेट तोड़ते पहुंचे कांग्रेस कार्यालय के सामने जहा युवा मोर्चा ने कांग्रेस का पुतला फूँका।

निर्धारित समय से पूर्व ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण काली मंदिर चौक में शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज किया ।

इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आयश सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस जो प्रदर्शन कर रही है वो पूरी तरह से बेबुनियाद है । जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में जो मामला दर्ज हुआ था वो यूपीए सरकार के समय हुआ था मामले की शुरुआत 2012 में वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर शिकायत से शुरू हुई थी । जिसमें एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) के बीच संदिग्ध वित्तीय लेनदेन का खुलासा किया गया। और कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने एजेएल की संपत्तियों को गलत तरीके से हस्तांतरित किया। अब जब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इस मामले की जांच शुरू की और हाल ही में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया। तो कांग्रेस गलत तरीके से अब इस मामले में देश में अराजकता फैला रही है जो कि बिलकुल गलत है।

जिला  अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नवनीत जैन ने कहा की ‘कांग्रेस पार्टी बार-बार नेशनल हेराल्ड का नाम लेकर सनसनी फैलाने की कोशिश करती है, लेकिन विफल रहती है।’ नेशनल हेराल्ड का नाम सुनते ही कांग्रेस पार्टी का पूरा इकोसिस्टम सनसनी से भर जाता है। कांग्रेस ने अखबार को अपने एटीएम के रूप में इस्तेमाल किया है।

मंडल अध्यक्ष भावेश कोचर ने कहा कि कांग्रेस को जनहित से कोई सरोकार नहीं है और वो जांच एजैंसियों के काम को बाधित करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मामले का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेगी ।

और युवा मोर्चा के नेतृत्व मे पुरे देश मे यह विरोध किया जा रहा हैँ, जिसे आज जिला युवा मोर्चा के. सी. जी. के नेतृत्व मे छुईखदान मे किया जा रहा हैँ. उक्त कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष गंडई राकेश ठाकुर, जनपद सभापति छुईखदान ज्योति जंघेल और  कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष छुईखादन एवं जिला पंचायत सदस्य ललित चोपडा ने किया... 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस पुतला दहन प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,जिला मंत्री शशांक ताम्रकार,जैनेन्द्र जंघेल,मण्डल अध्यक्ष भावेश कोचर,राकेश ठाकुर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत चंद्राकर,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आयश सिंह, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नवनीत जैन, हरप्रसाद वर्मा,महामंत्री अलोक श्रीवास,महावीर जैन,ज्योति जंघेल, जिला महामंत्री प्रेम सागर गुप्ता,ललित चोपडा,लाल शौर्यादित्य सिंह,रवि भावनानी,पन्ना मंडावी, नरेश वर्मा,ज्ञान यादव, धनीराम पाल,शैलेश जैन, महावीर (टकलू ),ऋषभ सिंह,शैलेन्द्र मिश्रा,नविन चंद्राकर,शशांक साहू, लेखराम साहू,हर्षदीप चीनू, कमलेश साहू, हर्षवर्धन वर्मा, अनीश दादू गिरीश श्रीवास, प्रदीप श्रीवास्तव, सतीश महोबिया, किरण गुप्ता, प्रकाश जंघेल, राजू जंघेल,रवि मानिकपुरी,शिवांश सिंह,जय प्रकाश साहू, रेखचंद जंघेल,अनमोल सिंह, गुलाब चंदेल,विक्की कुर्रे,भानु साहू, प्रवीण सोनी,जीतेन्द्र पटेल,वेदांश सिंह, कुश सिंह, पवन सिंह,सतीश वर्मा, तीरथ वर्मा, अश्वनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad