शमशाबाद विधानसभा के दयानंदपुर में भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न
शमशाबाद, विदिशा मध्यप्रदेश।
विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा के निज निवास पर भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
सम्मेलन में संगठन की विचारधारा एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर तीन सत्रों में विस्तार से चर्चा की गई।
प्रथम सत्र में भाजपा की रीति-नीति पर विचार रखे गए, जिसमें अध्यक्षता वरिष्ठ नेता श्री गोविंद सिंह बघेल ने की और मुख्य वक्ता रहे जिला उपाध्यक्ष श्री अरविंद श्रीवास्तव।
द्वितीय सत्र में मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं विषय पर संवाद हुआ। अध्यक्षता श्री बदन सिंह रघुवंशी और वक्तव्य वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने दिया।
तृतीय सत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं पर सारगर्भित चर्चा हुई। इस सत्र की अध्यक्षता स्वयं विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने की और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी मुख्य वक्ता रहे।
कार्यक्रम के समापन पर विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा –
"कार्यकर्ताओं ने मुझे एक वोट से नहीं, विश्वास से सेवा का अवसर दिया है। यह सेवा सिर्फ पांच वर्षों की नहीं, बल्कि जीवनभर की होगी। आज कार्यकर्ताओं के चरण पड़ने से मेरा निवास, मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों धन्य हो गई हैं।"
सम्मेलन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री देवेश मीणा
मंच संचालन: श्री पहलाद सिंह धाकड़ (मंडल भाजपा, शमशाबाद)
मंडल अध्यक्षगण: श्री अतुल यादव (देवखजुरी), श्री रामसिंह राजपूत (खामखेड़ा), श्री संग्राम सिंह रघुवंशी (नटेरन), श्री पहलाद सिंह कुशवाह (सतपाड़ा हाट)
सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, नेत्रीगण एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह आयोजन संगठनात्मक एकजुटता, विचार-संवाद एवं समर्पण का जीवंत प्रतीक बन गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.