भारतीय सिंधू सभा ने मनाया सिंधी भाषा दिवस
विदिशा मध्यप्रदेश। भारतीय सिंधू सभा द्वारा स्थानीय झूलेलाल मंदिर में सिंधी भाषा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता की भूमिका में समाज पुरोहित पंडित राकेश शर्मा ने कहा कि 10 अप्रैल 1967 को तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन द्वारा संविधान के 8वें अनुच्छेद में 21वें संशोधन अधिनियम के अंतर्गत सिंधी भाषा को मान्यता प्रदान की गई थी सिंधी भाषा देवनागरी लिपि में वर्णमाला में 52 अक्षर 47 अलग अलग व्यंजन ध्वनियां तथा स्वर होते हैं ।_
_इस अवसर पर भारतीय सिंधू सभा के अध्यक्ष दिनेश रामानी, युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष मनोज पंजवानी, महिला शाखा अध्यक्ष जया लीलानी, श्रीचंद भाऊ जोतवानी, परमानंद गंगवानी, गोपाल खत्री, जगदीश तोलानी, मौसम वलेचा, टीकम लालवानी, गिरधारीलाल वरलियानी,पिंकेश मोटवानी, लखी सुंदरानी, विजय सुंदरानी, आशा पेसवानी, विद्या वलेचा, लता छुगानी, देवी कामरानी, राजकुमार कामरानी , सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित हुए।_यह जानकारी ऑडिटर रवि तलरेजा ने दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.