वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: रेंजर दीपक तिवारी के टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा!
अजय नेताम / तिल्दा नेवरा - वन विभाग में अपने कर्तव्यों का बखुबी निर्वहन करने मे शुमार रायपुर रेंजर व उड़न दस्ता अधिकारी दीपक तिवारी ने अपनी लगन व तत्परता का एक और बड़ा परिचय दिया है , उनके तत्परता के चलते वन्य जीव प्राणी के अंगों का तस्करी करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा गया है । मामला छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर का है ,
बताया जा रहा है कि वन विभाग के टीम को गश्त के दौरान पता चला कि दो तस्करों के द्वारा वन्य जीव प्राणी के अंगों का तस्करी किया जा रहा है , सूचना मिलते ही रेंजर व उड़नदस्ता अधिकारी दीपक तिवारी ने टीम के साथ तस्करों को धर दबोचा , जानकारी में आया है कि राजधानी रायपुर के मोवा में तस्कर यासिर खान व फ़राज़ खांन के द्वारा वन जीव प्राणी के अंगों का तस्करी किया जा रहा है ,वन विभाग के अधिकारी ने बिना देर किए मौके पर जाकर संदिग्ध ब्यक्तियो के पास रखें सफेद रंग के थैला की जांच की तो उसमें , हिरण का सिंग पाया गया । इस पर पुछताछ करने पर आरोपीयों ने पहले तो गोल मोल जवाब दिया । लेकिन बाद में आरोपियों ने घुटने टेक दिए।आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा रहा है । इस कार्यवाही मे प्रधान वन संरक्षक राव के मार्गदर्शन में संयुक्त वन मंडलाधिकारी रायपुर,के नेतृत्व में उड़नदस्ता अधिकारी रायपुर वनपरिक्षेत्र के रेंजर दीपक तिवारी के टीम ने यह कार्यवाही किया है । उड़नदस्ता टीम में शामिल बीएफओ अमृत पाल सिंग , भूपेंद्र खैरवार,दीपक वर्मा, अमृतपाल सिंग गोस्वामी व अन्य सहयोग में यशपाल का विशेष भूमिका रहा है । माना जा रहा है कि रायपुर रेंजर व उड़नदस्ता अधिकारी दीपक तिवारी के कर्तब्यनिस्ठा के चलते तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है । लकड़ी व वन्य जीव प्राणी के तस्करों की सांसें फूलने लगी है ,चुंकि रायपुर रेंजर व उड़नदस्ता अधिकारी दीपक तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान तस्करों पर आये दिन कार्यवाही कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.