भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
जम्मू कश्मीर के पहल गांव में जो आतंकी कायराना हमला विरोध में बालोद भारतीय जनता पार्टी सर्व हिंदू समाज हिंदू संगठन के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
जम्मू कश्मीर के पहल गांव में जो आतंकी कायराना हमला हुआ है जिसमें हमारे भारत देश के कई राज्यों से पर्यटक जम्मू कश्मीर गर्मी के मौसम में प्राकृतीक सौंदर्य को देखने गए थे इस पर उनके धर्म पूछ कर कलमा पढ़कर खतना देखकर जिस तरह शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है घटना से संपूर्ण मानव जाति को शर्म सार कर दिया है पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा कलमा पढ़कर और खतना देखकर गोली मारा गया है इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी सर्व हिंदू समाज हिंदू संगठन के द्वारा भाविनी श्रद्धांजलि सभा एवं पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था जिस पर क्षेत्र के सनातनी हिंदू संगठन के दायित्व वान कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुतला दहन किया गया जिस तरह से पुतला दहन में जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसे साबित होता है की संकट की स्थिति में प्रत्येक हिंदु यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है मोदी जी आप पाकिस्तान के ऊपर एक्शन लो हम सब एक साथ है इस श्रद्धांजलि सभा में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग जी जिला के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू जी पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन जी मंडल के अध्यक्ष युवराज मारकंडे जी ओटेबंद मंडल के अध्यक्ष कुलदीप साहू जी सिकोसा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह थान सिंह मांडवी जी लेखराम साहू जी पवन साहू जी मोहन जैन जी अश्वनी यादव जी दिलीप कुल्हारे जी हेमंत साहू जिला पंचायत सदस्य कांति सोनेश्वरी जी सौरभ जैन श्री कांत वर्मा जी पांगरी सामाजिक कार्यकर्ता कादिर मंसूरी जी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भरत साहू जी अजय देशमुख जी चंदन पटेल जी फतीह साहू जी सौरभ जैन जी ईश्वर यादव जी विजय यादव जी सनत साहू जी उप सरपंच तवेरा पार्षद नगर पंचायत रोम लाल यादव भूषण साहू हरीश निषाद टीकू निषाद अनेक हिंदू संगठन सनातनी हिन्दू धर्म रक्षक उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.