प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सूरजपुरा जंगल में हुआ सर्वेक्षण
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के तहत घर जाकर किया सर्वे
कवर्धा, 18 अप्रैल 2025। 'मोर द्वार साय सरकार' महा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने सुदूर अंचल सहसपुर लोहारा विकासखंड के सूरजपुरा जंगल में पहुँचकर एक घर का सर्वेक्षण किया।
श्री साहू ने श्री पूनऊ राम, पिता श्री जती राम साहू के घर पहुँचकर मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी लेते हुए हितग्राही की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाकर उन्हें उनका अधिकार दिलाना है। ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के माध्यम से प्रशासन आमजनों के द्वार पहुँचकर योजनाओं की जानकारी, लाभ और सुविधा सीधे प्रदान कर रहा है।
श्री साहू ने मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रयासों से ग्रामीण गरीबों को पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के न रहे।
सर्वेक्षण के दौरान श्री लालाराम साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री भुखन साहू, जनपद सदस्य श्री जलेश्वर वर्मा, सरपंच श्रीमती उर्मिला-धनेश साहू, जनप्रतिनिधि श्री पुरषोत्तम साहू, श्री खिलेश जंघेल, श्री राजेश साहू, श्री बैतल साहू सहित आवास मित्र, रोजगार सहायक, विकासखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना), तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिव कुमार साहू उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.