कर्मचारी काँलोनी लहरौद मे बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर पहुंचे कॉलोनी वासी बिजली विभाग के दफ्तर
कॉलोनी मे लगी 100 केवी बिजली ट्रांसफार्मर
विधयक संपत अग्रवाल एवं जिला सदस्य रामदुलारी सिताराम सिन्हा का रहा सराहनीय योगदान
कर्मचारी कॉलोनी लहरौद मे हो रहे बिजली के आँख मिचौली को लेकर आज कॉलोनी वासी पहुंचे थे बिजली विभाग के दफ्तर जहा बिजली विभाग के अधिकारी से मिलकर कॉलोनी मे 65 केवी बिजली ट्रांसफार्मर को बदल कर 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाने अधिकारी को मांग की गई,
एवं पाण्डे आटा चक्की के पास सड़क के बीचोबीच बिजली के खंभे को हटाने व दाशरती नायक के घर के सामने वाले लाईन को 3 फेस केबल बिछाने व बीके रेस्टोरेन्ट के पास बिजली खंभा को हटाने के संबंध मे बिजली विभाग के अधिकारी से चर्चा की गई , विभाग के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था कॉलोनी वासियो ने क्षेत्र के विधायक सम्पत अग्रवाल जी से दूरभाष से बात की तो अधिकारी ने तत्काल 100केवी बिजली ट्रांसफर लगाने की सहमती प्रदान कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मर लगाने की कार्यवाही की गई, समस्या को लेकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री मती रामदुलारी सिताराम सिन्हा , ग्राम पंचायत लहरौद सरपंच प्रतिनिधि अनिल सोई
कॉलोनी के प्रमुख मधु मंहती, कर्मचारी नेता पुनित सिन्हा ,केडी नाग, ग्राम पंचायत लहरौद के उप सरपंच रमेश सिन्हा दिनेश कालसा, कौसल साहु, भोई सर ,बरीहा सर सहित कॉलोनी वासी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.