ठाकुर देव को धान अर्पित कर मनाया अक्ती तिहार।
टाटेकसा में सदियों पुरानी परंपरा निभाई , अच्छी फसल की कामना के साथ की पुजा।
सीएन आई रिपोर्टर -विजय निषाद
छुरिया-टाटेकसा में अक्षय तृतीया (अक्ती तिहार )का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया ।यह पर्व गांव में बेहतर फसल उत्पादन और प्रकृति के प्रति आभार जताने के उद्देश्य से सालों साल से मनाया जा रहा है।
पटेल द्वारा रखी गई कोठी से धान निकाला गया और गांव के प्रमुखों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। उसके बाद उस धान को टोकरी में भरकर गांव के प्रमुख पटेल द्वारा धान को छिड़का गया।इस दौरान गांव के कुछ बच्चे हल , कुल्हाड़ी,और पानी लेकर गोल-गोल घमते हुए अक्ती तिहार नेंग की रस्म निभाते नजर आए। ग्रामवासी सहित गांव के पटेल , पंच और बैगा मिलकर ठाकुर देव , ठाकुर दाई प्रकृति का स्मरण करते हुए अच्छी वर्षा और भरपूर फसल की कामना करते हैं। इस अवसर पर ग्राम के सभी लोग अपने-अपने घर से परसा पान के दोने में धान लेकर पहुंचे और पुजा स्थल पर अर्पित किया । इसके बाद उसी धान को पुनः अपने घर लाया गया।घर पहुंचने से पहले महिलाओं ने आंगन में जल अर्पित कर आशीर्वाद लेती है ।जो फसल शुभ शुरुवात का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर ग्राम पटेल नारायण साहू, ग्राम विकास समिति के सदस्य जनाराम काटेंगी, खोरबहारा कुंजाम, अम्बे निषाद, दुर्गेश नंदेश्वर, नरसिग यादव, प्रताप चंद्रवंशी, छेरका चंद्रवंशी, दशाराम गावड़े, रामदास चंद्रवंशी एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.