सरपंच ने किसान परिवार पर बांस की लाठी से किया हमला
हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल
छुईखदान खैरागढ़ । 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को शाम 6 बजे पीड़ित परिवार से मिली जानकारी अनुसार बता दे 29 अप्रैल दिन मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे ग्राम बघमर्रा में गांव के ही सरपंच प्यारे लाल लोधी द्वारा एक किसान परिवार पर बांस की लाठी से हमला करने की घटना सामने आई है। इस हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बघमर्रा निवासी एक किसान ने नाली की मरम्मत एवं साफ सफाई को लेकर सरपंच से बात की थी।साथ ही पीएम आवास योजना के तहत फॉर्म के लिए पैसे नहीं देने पर इसी बात पर आगबबूला होकर सरपंच प्यारे लाल लोधी ने किसान को माँ,बहन की गालियाँ देते हुए बांस की लाठी से सिर व आँखों पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर और आँख में गहरी चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा।
घटना के दौरान बीच,बचाव करने आई पीड़ित की माता रेवती बाई व बहन धानबाई को भी सरपंच ने नहीं छोड़ा। दोनों महिलाओं पर हाथ मुक्कों और बांस की लाठी से वार किया गया, जिससे रेवती बाई के सिर व कमर में तथा धानबाई के हाथों में गंभीर चोटें आईं है। अभी निजी अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है।घटनास्थल पर मौजूद ललित कुमार व हरीश वर्मा ने मारपीट को अपनी आँखों से देखा है।
घटना की रिपोर्ट थाना छुईखदान में दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 296, 115(2),एवं 351(3)के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त के लिए छुई खदान थाना प्रभारी को फोन लगाने पर उनके द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.