रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
ग्राम बंगोली में सड़क हादसे में14 की मौत , छठी कार्यक्रम से लौट रही माजदा की ट्रेलर से टक्कर सड़क पर बिखरी लाशें
सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पहले माजदा की टक्कर हाईवा से हुई थी, जिसके बाद वह ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे, जो एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग वाहन में फंसे रह गए, जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
सड़क पर दिखा दर्दनाक मंजर
हादसे की भयावहता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क में लाशें बिखरीं पड़ी थीं। शरीर के अंग उड़कर इधर-उधर बिखरे थे। चारों की ओर चीख-पुकार का आलम था। सड़क पर दर्दनाक मंजर था। देर रात का हादसा होने के कारण लोगों की सूचना के बाद पुलिस, एंबुलेंस पहुंचीं। घायलों को
घायलों को तत्काल खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के आला अफसर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही देर को ही स्थानीय के साथ जिला मुख्यालय से आला अफसर भी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अधीनस्थों को व्यवस्था बनाने कहा। साथ बचे हुए लोगों को घर, घायल को अस्पताल व शवों को मरच्युरी भिजवाने का निर्देश दिया।
ग्राम चटौद, थाना विधानसभा के पुनीत साहू की पुत्री के बच्चे होने के कार्यक्रम में पुनीत साहू के रिश्तेदार स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 04, एमक्यू 1259 में सम्मिलित होने के लिए थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी के नीलकंठ साहू के घर गए हुए थे। कार्यक्रम पश्चात वापस आ रहे थे, तभी रायपुर-बलौदबाज़ार रोड के
सारागांव के समीप एक ट्रेलर गाड़ी
क्रमांक जेएच-05, डीपी 7584 के साथ एक्सीडेंट हो जाने से माजदा वाहन में सवार 14 लोगों की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.