लोकेशन -गंज बासौदा
हनुमान चालीसा पाठ का 78 वां चरण संपन्न
हिंदू चेतना सेवा समिति विदिशा मंडल गंजबासौदा द्वारा नशा मुक्ति द्वारा तभी आने एवं युवाओं को धर्म एवं माध्यम से जोड़ने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हनुमान चालीसा पाठ का 78 वां चरण श्री महादेव हनुमान मंदिर पुरानी कृषि उपज मंडी गंजबासौदा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समिति का यह प्रयास समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के साथ-साथ युवाओं को नैतिक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहा है प्रत्येक आयोजन में स्थानीय नागरिकों युवाओं एवं श्रद्धालुओं की भागीदारी उत्साह जनक रूप से देखने को मिल रही है। पाठ के उपरांत आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया।
समिति उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि समिति का यह क्रम निरंतर जारी है और अगला पाठ अरिहंत नगर स्थित श्री महादेव मंदिर पर किया जाएगा।
पाठ में हिंदू वीर राकेश सिंह रघुवंशी, अर्णव रघुवंशी, प्रशांत शर्मा, गध्रुव सोनी, राजू सिंह दांगी, नितिन अग्रवाल, सुरेंद्र दांगी पत्रकार, अशोक वैष्णव, मनोज कुमार चौबे, अखिलेश तिवारी, मनीष सेन, जया सेन और मंदिर के पुजारी जी के अलावा मोहल्ले के अनेक युवा सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.