एक दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा जागरण शिविर राम मंदिर बर्फानी धाम खैरागढ़ हुआ संपन्न
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
जिला:-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई मुख्यालय खैरागढ़ में आज दिनांक 28.05.2025 दिन बुधवार को राम मंदिर बर्फानी धाम टिकरापारा खैरागढ़ में संपन्न हुआ जिसमें प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छ.ग. टोली के नेतृत्व में कैरियर निर्माण पर्सनालिटी डेवलपमेंट जीवन जीने की कला भावी जीवन का निर्माण
तथा नियोजन धन कमाने का सुत्र पर खर्च करने वाला योजना हम ईनका नियोजन कहां और कब और कैसे करें उनके सुत्र स्वस्थ रहने की कला क्या खायें क्यों खायें स्वस्थ रहने के लिए योग व्यायाम प्राणायाम ध्यान धारणा आदि के बारे में प्रशिक्षित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए प्रेरित करता है।
युवा शिविर का संचालन टोली नायक डां. कुंन्ती साहू जी,
तथा श्रीमती नीता जी,
श्रीमती रागनी वर्मा जी,
सुश्री शांन्ता साहू जी की टोली द्वारा संपन्न हुई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वय समिति के सदस्य गण तथा जिला गायत्री परिवार ट्रष्ट के ट्रष्टीगण तथा ब्लाक समन्वय समिति के सदस्य प्रज्ञा मंडल महिला मण्डल युवा मण्डल तथा नगर के गणमान्य नागरिकों का उपस्थिति में संपन्न हुआ,
जिसमें जिला समन्वयक एवं मुख्य प्रबंध ट्रष्टी श्री प्रभात कुमार साहू सह ट्रष्टी श्री शिव कुमार डड़सेना ट्रष्टी एवं सह समन्वयक श्री प्रभूराम वर्मा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी तथा ट्रष्टी श्री सुरेंद सिंग ठाकुर सह ट्रष्टी एवं सचीव श्री बाबूलाल विशकर्मा कार्यालय प्रभारी श्री मंगल राम कुंम्भकार ब्लाक समन्वयक श्री धनऊ राम साहू महिला संयोजिका एवं ट्रष्टी सुश्री साधना अग्रवाल, रोहणी जंघेल कोषाध्यक्ष श्री कमलनारायण सिंह श्री मति करूणा श्री मति शीला सोनी श्री मति उत्तरा साहू सुश्री मंमता अग्रवाल श्री मति रेणु मालवीय श्री मति सरस्वती यदु श्री सन्नी यदु परिव्राजक श्री मति सकुन्तला वर्मा जिला युवा समन्वयक श्री मनोज कुमार कंवर ब्लाक युवा समन्वयक खैरागढ़ श्री राम यादव, छुईखदान श्री मिथलेश कुमार पटेल तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री घसिया राम वर्मा सतीष सिंग भेषमणी साहू गायत्री शक्तिपीठ छुईखदान के कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम देवांगन गायत्री प्रज्ञा पीठ सलौनी ब्यवस्थापक श्रवण कुमार चंदेल महेश कुमार वर्मा रामकुमार देशमुख ईश्वर लाल साहू नीरु राम विशकर्मा श्याम लाल वर्मा परिव्राजक ठेलकाडीह श्री राहुल वर्मा श्री मति सीता शुक्ला श्री मति यादव श्री सोमनाथ साहू श्री पियूष द्विवेदी श्री पुष्कर चंद्राकर श्रृषिराज शुक्ला सुश्री चेतेश्वरी मंडावी की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।
आयोजक जिला समन्वय समिति एवं गायत्री परिवार खैरागढ़ छुईखदान गंडई छ.ग.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.