*थाना लालबाग परिसर में ओपन जिम प्रारंभ*
*पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव द्वारा किया गया ओपन जिम का लोकार्पण*
ओपन जिम प्रारंभ करने में प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
विवरण - इस प्रकार है कि तत्कालिन थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा0पु0से0 ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त थाना स्टाफ के सहयोग से थाना लालबाग परिसर में ओपन जिम का निर्माण किया गया। नवनिर्मित ओपन जिम का लोकार्पण दिनांक 30/04/25 को *मुख्य अतिथि श्री अभिषेक शांडिल्य पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव, रेंज राजनांदगांव एवं विषेश अतिथि श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, आई0एफ0एस0 श्री अभिषेक अग्रवाल* के कर कमलों से किया गया कार्यक्रम में श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, प्रशिक्षु भा0पु0से0 श्री ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी लालबाग श्री राजेश कुमार साहू एवं समस्त थाना स्टाफ लालबाग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.