Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 18, 2025

शासन की योजनाओं से आम जनता के जीवन में आ रहा आमूलचूल परिवर्तन : सांसद श्री संतोष पाण्डे सांसद सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम खोभा में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल भारतीय सेना के सम्मान में सांसद हुए तिरंगा यात्रा में शामिल शिविर में विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी ग्राम खोभा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

 शासन की योजनाओं से आम जनता के जीवन में आ रहा आमूलचूल परिवर्तन : सांसद श्री संतोष पाण्डे



सांसद सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम खोभा में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल


भारतीय सेना के सम्मान में सांसद हुए तिरंगा यात्रा में शामिल


शिविर में विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी


 ग्राम खोभा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा


छुरिया - ब्लॉक के ग्राम खोभा में 17 मई 2025। सांसद श्री संतोष पाण्डेय सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम खोभा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।




 सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों में विभागीय स्टॉलों में जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है और साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान हो रहा है। 





उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बहुआयामी विकास कार्य हो रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनमानस के जीवन स्तर के उन्नयन के लिए बुनियादी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। हर व्यक्ति का यह सपना होता है 




कि उसका अपना पक्का आवास हो। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 18 लाख पक्के मकान की स्वीकृति मिली है। इसी तरह ग्राम खोभा में 203 आवास स्वीकृत किए गए है। शासन की योजनाओं से आम जनता के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन हो रहे है।





 उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में 98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव बढ़ा है तथा मातृ मृत्यु दर में कमी आयी है। सरकार कृषकों के साथ ही सभी वर्ग के नागरिकों के विकास के लिए तेज गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हम तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे है। 





जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आंतकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की। इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके आतंकी स्थानों को ध्वस्त किया। भारतीय सेना के सम्मान में हम सभी आज तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि समाधान शिविर में जनता के शिकायतों के निराकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है और शासन-प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंच रही है। सुशासन तिहार का प्रभाव अब नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के आवास का सपना पूरा हो रहा है। वही शासन की जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिल रहा है। सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन्न कराया गया तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही विभागीय स्टालों का अवकलोकन कर पात्र हितग्राहियों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।

अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिविर में कलस्टर ग्राम पंचायत भर्रीटोला ब, घोरतलाब, खोभा, पाटेकोहरा, पेण्ड्री, रानीतालाब, सड़कचिरचारी, तेलिनबांधा के ग्रामीणों से शिकायतों एवं मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी देने समाधान शिविर में दी गई। उन्होंने बताया कि 104 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। मांग से संबंधित 101 एवं 10 शिकायत से संबंधत आवेदन थे। उन्होंने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड साइकिल दी गई। वही 60 राशन कार्ड, 10 जॉब कार्ड एवं अन्य विभागीय सामग्री प्रदान की गई।

समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों के निराकरणों का वाचन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों तथा आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा, जनपद पंचायत छुरिया के उपाध्यक्ष श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बीरम मंडावी, श्री पलनी स्वामी नायडू, श्रीमती राधिका चन्द्रवंशी एवं जनपद पंचायत छुरिया के सदस्य श्री उभेराम मंडावी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार छुरिया श्री विजय कोठारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री होरीलाल साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


सीएन आई रिपोर्टर -विजय निषाद

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad