राजनांदगांव
राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत बागतराई गातापार में नीर और नारी जल संरक्षण अभियान रैली निकाली गई
राजनांदगांव जिले में ग्राम पंचायत बागतराई गातापार में नीर और नारी जल संरक्षण अभियान चलाया गया ग्राम में चौपाल लगाकर जल के बारे में जानकारी दिया गया जल है तो कल है लगातार जिले में और छत्तीसगढ़ के अधिकतर गांव भूमिगत जल का विस्तार में लगातार हो रही गिरावट चिंता का विषय है हमें संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है ग्राम गातापार में पद्मश्री फूलबासन यादव ने कहा लगातार जिले में पानी की जो समस्या है दिन ही दिन बढ़ती जा रही है पानी बचाओ एवं पेड़ लगाओ पानी का सही इस्तेमाल कीजिए अन्यथा आने वाला समय बहुत ही बड़ी चिंताजनक साबित हो सकती है एवं महिला समूह की महिलाओं को पानी के बारे में अवगत कराया गया कि पानी का सही इस्तेमाल पानी बचाओ करें नीर और नारी जल यात्रा के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया गया इसी बीच महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर पानी बचाओ का नारा लगाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री फूलबासन यादव जिला पंचायत सदस्य शीला टकेश सिंन्हा गांव के सरपंच खेमचंद मारकंडे ग्राम सचिव अनुसुया मूर्ति दीपा बंजारे दुर्गा वर्मा ग्राम पटेल रीना बंजारे जोगी राम बबीता साहू गंगा दास मारकंडे हेमन वर्मा शैलेंद्र यादव आशा यादव तेजस्वरी कीर्ति साहू चित्ररेखा मीना कोशरे सुशील श्रीवास्तव मनोज वर्मा रोजगार सहायक सूर्यवंशी मंजू यादव लीलाधर देवानंद सर इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.