Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 18, 2025

आपरेशन सिंदूर की सफलता में हथबंद में निकाला तिरंगा यात्रा

 आपरेशन सिंदूर की सफलता में हथबंद में निकाला तिरंगा यात्रा



सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट



सिमगा /हथबंद:- आजाद भारत के कश्मीर के पहलगाम ने  आतंकी हमले आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या की घटना का बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान पर विजय हासिल करने की खुशी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है




 इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना,इको क्लब,झरना देवी मानव संस्थान,ग्राम पंचायत हथबंद के संयुक्त प्रयास से ग्राम हथबंद में कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद,धर्म पूछकर मारा है 




 धर्म बताकर मारे है के जोशीला नारे लगाए गए तत्पश्चात दुर्गा चौक,भारत माता चौक में सभा आयोजित कर लोगों को तिरंगा यात्रा का उद्देश्य बताया गया ब्लाक सिमगा के सरपंच संघ के अध्यक्ष दिनेश चवरे ने मोदी सरकार की ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगो को बधाई दी।




जनपद पंचायत सिमगा के भूतपूर्व अध्यक्ष मोहन धीकडे ने युवाओं को देश की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए आगे आने की अपील की।झरना देवी मानव संस्थान के संस्थापक डॉ उत्तम विश्वास ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से ड्रोन आक्रमण को हमारे वीर सैनिकों द्वारा विफल किए जाने पर बधाई दी।




कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी द्वारा पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।श्री त्रिवेदी ने आतंक परास्त पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों टर्की,चाइना,बांग्लादेश,के सामनों को बहिष्कार  कर ने की अपील की।जनपद सदस्य अंजू बबलू पटेल ने आमंत्रित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया  कार्यक्रम में बलौदा विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा,ग्राम हथबंद के सरपंच ढाले श्वरी नरेश अनंत,शाला विकास समिति के सदस्य धनेश निषाद, जीतू यादव,मूलचंद टंडन, पंच संतराम ध्रुव,मूलचंद टंडन,रिटायर्ड फौजी एस के वर्मा ,शिक्षक संदीप शुक्ला,राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायिका शिवानी टंडन,स्वयंसेवक मुस्कान चतुर,मीना चतुर,प्रीति कुर्रे,चांदनी वर्मा,धनराज साहू ,मीनाक्षी,प्रेम यादव,भूषण साहू,सीनियर स्वयं सेवक,विनय कोसले,अर्चना वर्मा, गीतांजलि वर्मा अनीता निषाद निखिल दिवाकर,ग्राम हथबंद के सचिव कमल किशोर साहू ,इको क्लब के लक्ष्मी साहू, आइसा,सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad