Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 28, 2025

महादेवघाट रायपुरा रायपुर में सदगुरू कबीर प्राकट्य दिवस बरसाईत महोत्सव बडे ही धूमधाम मनाया गया



महादेवघाट रायपुरा रायपुर में सदगुरू कबीर प्राकट्य  दिवस बरसाईत महोत्सव बडे ही धूमधाम मनाया गया




छत्तीसगढ़।   सदगुरू कबीर प्राकट्य  दिवस बरसाईत महोत्सव बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ महानगर मानिकपुरी पनिका समाज व मा.प.प्रमोदगुरु बालापीर सेवा संस्थान मानिकपुरी भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर में  हजारों की संख्या में श्रद्धालुजनों की  उपस्थिति व  समाज के गणमान्यजनों की  उपस्थिति में मनाया गया । 


महानगर समाज व बालापीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मोतीदास जी,सचिव जीवराखन दास, कोषाध्यक्ष कपीलदास, उपाध्यक्ष जितेंद्र दास श्रीमती कौशल्या मानिकपुरी तथा धाम के सक्रिय  कार्यकर्ता श्री मनोज मानिकपुरी,बोधीदास, कृष्णा दास,रिंकु दास,डॉ .कृष्णा दास  एम.डी.बघेल,बी.डी मानिक पुरी,छेदीदास महंत 




 16 हजार मानिकपुरी प.स.रामनगर के संरक्षक श्री रोमदास एवं पदाधिकारी, श्री तुलसी दास,ईश्वरदास,बसंतदास निर्मलदास एवं सभी सहयोगी गण मा.प.स.दक्षिण परिक्षेत्र के पदाधिकारी श्री सेवकदास,तामेशवरदास,चुडामणिदास,गोपालदास दिलीपदास एवं सदस्यगण ।





 महानगर मा.प.महिला समिति के पदाधिकारी एवं वरिष्ठगण श्रीमती संध्या मानिकपुरी , श्रीमती अंजली मानिकपुरी , लक्ष्मी मानिकपुरी , श्रीमती संतोषी मानिकपुरी, श्रीमती  कौशल्या मानिकपुरी , रुखमणी मानिकपुरी ,श्रीमती शोभना गोस्वामी, चंद्रा मानिकपुरी, सुनीता मानिकपुरी




  एवं सभी सदस्यगण,तथा युवा  समिति प्रमुख श्री प्रेम मानिकपुरी एवं सदस्य गणों की सहयोगात्मक  उपस्थिति रही ।.इस कार्यक़म के लिये बहुत से लोग बढ़ चढकर सहयोग किये है । मुख्यरुप से श्रीमती चंद्रा मानिकपुरी, प्रीतमदास  मानिकपुरी एवं सहयोगी, रिंकु मानिकपुरी  एवं मानिकपुरी  समाज के  विशिष्ट जनों ने तन,मन,धन,से सहयोग प्रदानकर कार्यक्रम को सम्पन्न करने में अहम योगदान दिया ।




 कार्यक्रम में  मुख्य आकर्षण आमीनमाता महिला  मंडल  के द्वारा शोभा कलशयात्रा जो बाजे गाजे के साथ नाचते झुमते हुए  हर्ष उल्लास की छटा  बिखेरी है  ।दोपहर को  महंत  श्री किशन दास मानिकपुरी  एवं दीवान लोगों  के द्वारा स्वाजातियों  से  खचाखच भरे भवन हाल में  सात्विक  यज्ञ चौका आरती सम्पन्न हुआ ।




  चौका  आरती में  लगभग 250 आरती   श्रद्धालुओं द्वारा प्रकाशित करवाया गया । प्रसाद वितरण के बाद भोजन भंडारा  में  उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने प्रसाद ग्रहण किया  ।

टीप - सात्विक यज्ञ  के इस कार्यक्रम में रायपुर शहर के बाहर  के स्वाजातीय गण, श्रीराजन परिवार श्री शरणदास मानिकपुरी , मलीन दास  मानिकपुरी, सेवक दीवान ,तरपोगी से बंशीदास एवं भिलाई से भी लोग अपनी  गरिमामयी   उपस्थिति दिये हैं। इस पावन अवसर पर रायपुरअंचल के मेघावी छात्र छात्रा जो परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाये हैं उन्हें भी  बालापीर सेवा संस्थान के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया  गया । इस तरह बरसाईत महोत्सव  हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।

इस सात्विक यज्ञ में उपस्थित सभी सामाजिक जनों के प्रति श्री प्रमोद गुरु बालापीर धाम मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर महानगर की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।

साहेब बंदगी साहेब 🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad