जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने 07 लाख रुपए के आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद
छुरिया -खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुर्रेगढ में 07 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण की। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य द्वारा फीता काट कर आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणो की पुरानी मांग थी, पुराना भवन जर्जर हो गया था,आज लगभग 07 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया है। निश्चित रूप से इसका लाभ हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को मिलेगा। श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि कोई भी बालक या बालिका हो उसकी शिक्षा की शुरुआत व उसका पहला कदम आंगनबाड़ी से उसकी शुरुआत होती है।और यहां से सीखते हुए वह स्कूल कालेज से शिक्षा अध्ययन करते हैं। व अपना भविष्य निर्धारित करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीदीयो से कहा कि बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो।व उनके पोषण आहार व अन्य सभी योजनाएं का लाभ मिले। छत्तीसगढ़ की विष्णु का सुशासन है। आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य कर रही है। गांवों के विकास में कोई कमी नहीं होगी।हम मिलकर आगे भी गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर श्रीमती हरिला कौशल चन्द्रवंशी जनपद सदस्य, दीपक कलामें संरपच,श्रीमती नमून बाई टेकाम, कपिल बघेल, उषा बाई मेश्रा, नवीन साहू,कुंदन दास साहू,श्री मिथलेश कुजांम, श्री लोभान सिंग वट्टी जी श्रीमती ईश्वर बाई भूआर्य , श्रीमती इन्द्रो बाई, श्रीमती सलेन्द्री बाई , श्री धरमराज भुआर्य, पल्टन साहु, गोपीराम साहु, विनोद शांडिल्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.