असमाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला, कभी पत्रकारों पर तो कभी प्रशासनिक अधिकारीयो पर
अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन अमला की टीम पर प्राणघातक हमला, हाथ पैरों में आई गंभीर चोंट
भूपेन्द्र सिन्हा/ गरियाबंद:- गरियाबंद जिला इन दिनों असामाजिक तत्वों के हमलावरों से सुर्खियों में है। बीते कुछ दिनों पिताईबंध में संचालित अवैध रेत खनन पर पत्रकारों की टीम खबर कवरेज करने गई थी जिसमें प्राणघातक हमले हुए थे और एयर फायरिंग भी हुआ था जिसको लेकर जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच गहमा गहमी भी हो गया था। वहीं 12 मई 2025 गुरुवार को सड़क परसुली रेंज को सूचना मिली कि सोहागपुर बिट के ग्राम हरदी में फॉरेस्ट एरिया में जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण किया जा रहा करके सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग का अमला उक्त स्थान पर पहुंचे जिस पर वन अमला और अतिक्रमण कार्यों के बीच काफी बहस होना शुरू हो गया वाद विवाद इतना बढ़ गया कि टांगिया और डंडे से अतिक्रमणकारियों ने वन अमला पर प्राणघातक हमला किया गया। हद तो और बढ़ गया कि वन अमला को बंधक भी बना डाला आनन फानन में गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दिया गया तब जाकर वन अमला को छोड़ा कर लाया गया,
फिलहाल जिला अस्पताल गरियाबंद में इलाज जारी है, और हमलावरों के खिलाफ एफ आई आर की जा रही है, और गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.