जि.प.अध्यक्ष ने किया 5.00 लाख के यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन
छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के ग्राम जरहामहाका में 5.00 लाख रुपए के यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का भूमिपूजन की। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 5.00/- लाख यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा व जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव मुख्य रूप से शामिल हुए।
श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि ग्राम जरहामहाका की विगत दिनों से यात्री प्रतीक्षालय की मांग थी। बारिश के दिनों मे यात्रीयो को काफी दिक्कत होती थी। जिनकी मांग पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 5.00/- लाख रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम आज किया गया है। निश्चित रूप से इसका लाभ ग्राम वासियों को मिलेगा। श्रीमती वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सदैव विकास के प्रति अग्रसर है। माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है गांव के अंतिम छोर तक विकास दिखे व हर वर्ग को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इस उद्देश्य के साथ भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है। और निश्चित रूप से गांवों के विकास सभी के सहयोग से निरंतर प्रयास करेंगे। साथ ही इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रकाश मोटघरे, मन्नू कंवर संरपच, कुंदन बडोले संरपच प्रतिनिधि, दिलीप सिन्हा, नैन सिंह पटेल, श्रीमती संकुन बड़ोले संरपच,टुम्मन लाल, तुलाराम सिरमौर, अरूण सिरमौर, यशवंत सिन्हा समेत पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.