Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 28, 2025

बैटरी चोरी करने वाला एक युवक अपने नाबालिग साथी के साथ तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बैटरी चोरी करने वाला एक युवक अपने नाबालिग साथी के साथ तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार




-------------------------------------------

 और आरोपी के अन्य साथी फरार है,

-------------------------------------------


C N l NEWS तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट 


तिल्दा नेवरा :- थाना से मिली जानकारी के अनुसार वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 25 बी 0125 सहित 02 नग बैटरी हुआ जप्त किया गया  आरोपी का नाम साहिल वानी पिता रविषंकर वानी उम्र 19 साल साकिन रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ0ग0 एक नाबालिग बालक प्रार्थी मयंक यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  बिलाडी में ग्राम केसदा जाने के मार्ग पर यदु ट्रेडर्स के नाम से आफिस बना हुआ जिसके अंदर बैटरी एवं अन्य सामान रखा हुआ था। बुधवार को रात्रि करीब 09ः00 बजे आफिस बन्द कर अपने घर चला गया। गुरुवार को सुबह करीब 09ः00 बजे आॅफिस आया और देखा तो बाउंड्री वाल में सीढिया लगा हुआ था, तब प्रार्थी आफिस को चेक किया तो जेसीबी वाहन का 01 नग बैटरी डायनेक्स कंपनी का पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 10000 रू, आकी गई है।  अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान सासाहोली अंडरब्रिज के नीचे वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 25 बी 0125 का चालक पुलिस गाडी को देखकर घबराकर गाडी को रोक कर भागने लगा जिसमें अन्य लोग मौके से फरार हो गये, साहिल वानी और उसका नाबालिग साथी मिला जिनके पिकअप वाहन में 02 नग बैटरी मिला जिनसे पूछताछ करने पर 01 नग डायनेक्स कंपनी का बैटरी प्रार्थी के ट्रेडर्स दुकान से तथा एक नग बैटरी ओटगन के पास खडी एक ट्रक से अपने भागे हुये साथियो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये है आरोपी एवं बालक को गिर0 कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है तथा अन्य फरार आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया है।                           अपराध क्रमांक - 277/2025 धारा 331 (4) ,305 ( ए ) , 3 ( 5 ) बीएन एस

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad