लोकेशन खरोरा
रिपोर्टर रोहित वर्मा
महाप्रभु ने बलभ्रद, सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण कर भक्तों को दिए दर्शन
खरोरा-रथयात्रा का पर्व अंचल में धूमधाम से मनाया गया। नगर में राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी बालाजी मंदिर से भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण किया। इसी तरह आसपास के गांवों में भी रथयात्रा निकालकर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ यह पर्व मनाया और गजामूंग प्रसाद ग्रहण कर गांव परिवार की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस पर्व को लेकर नगर में सभी वर्गों में खासा उत्साह था। उत्कल वासियों में सुबह से ही उत्साहित रहे और महाप्रभु के दर्शन कर एक दूसरे को बधाई दी। पिछले पखवाड़े भर से भगवान जगन्नाथ बीमार थे। जिनका वैदिक विधि से उपचार किया गया और स्वस्थ होकर भगवान ने भक्तों को नगर भ्रमण कर दर्शन दिया।
श्री बालाजी दरबार से रथ यात्रा निकाली गई जो
गांधी चौक , पुराना बस स्टैंड अग्रसेन चौक , शास्त्री चौक से बालाजी मंदिर वापस । इस दौरान लोग रथ खींचकर निहाल हुए। रास्ते भर भगवान के जयकारे और सुनी गाते हुए लोगों का जत्था चल रहा था। जिस स्थान से यात्र गुजर रही थी. वहां का माहौल भक्तिमय हो जा था। किसानों ने अपनी अच्छी फसल और गांव की खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाय को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। पंडित धनंजय शमां ने बताया ि पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाय की बहना को नगर देखने की इच्छा जताई। तब जगन्नाथ और बलराम अपनी लाडली बहन सुमदा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े। इस एक घर गुंडिया भी गाए और यहां सात दिन ठहरे। तभी से जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है। इस अवसर पर बड़ी
ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.