भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की अखिल भारतीय पदाधिकारी नासिक (महाराष्ट्र) बैठक में छत्तीसगढ़ से 7 प्रतिनिधि शामिल ।
21 जून से तीन दिवसीय बैठक शुरू,
अखिल भारतीय बैठक में पेंशनरों समस्याओं पर चिंतन
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की अखिल भारतीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय पदाधिकारी की राष्ट्रीय बैठक कालिका मंदिर ट्रस्ट भवन, आगरा रोड, महामार्ग, पुराना बसस्टैंड नासिक (महाराष्ट्र) में 21 जून से प्रारंभ हुई।
राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर देश में काम करने वाले "भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ" का 3 दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ से कुल 7 पदाधिकारी शामिल हैं।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के महाराष्ट्र के नासिक मे राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रांतीय पदाधिकारी क्रमशः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री बी के वर्मा दुर्ग तथा आर एन ताटी जगदलपुर , कार्य समिति सदस्य श्रीमती कुंतीराणा बिलासपुर तथा राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के साथ प्रदेश पदाधिकारी क्रमशः संगठन मंत्री टी पी सिंह और कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर आदि भाग ले रहे हैं।
इस बैठक में प्रथम दिन 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम किया गया। देश-प्रदेश में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की संगठनात्मक स्थिति पर विचार विमर्श कर पेंशनर्स हित में महत्वपूर्ण विचार रखने का अवसर छत्तीगढ़ के सभी पदाधिकारियों को मिला।
बैठक में पेंशनरों की मुख्य समस्याओं पर चिंतन मनन करेंगे जिसमें प्रमुख रूप से 80 वर्ष के उम्र के स्थान पर 65 वर्ष उम्र के बाद अतिरिक्त वेतन वृद्धि, रेल टिकट में छूट, कैशलेश चिकित्सा, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को धारा 49 से मुक्त करने,केंद्र के समान केन्द्र के देय तिथि पर सभी राज्यों में महंगाई राहत (डीआर) देने तथा पेंशन को आयकर से मुक्त करने आदि के अलावा अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पेंशनर्स हितैषी मुद्दों पर चर्चा होगी।
अंतिम दिन 23 जून को तीर्थस्थल भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.