विश्व पर्यावरण दिवस में एक पेड़ मा के नाम पर वृक्षारोपण
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद के राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब, एवं आयुष ग्राम पंचायत हथबंद के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण के दिवस पर शाला परिसर की साफ सफाई एवं रंग रोदन किया गया साथ ही साथ एक ,पेड़ मा के नाम , में कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व मे शाला परिसर एवं आयुर्वेदिक अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया।श्री त्रिवेदी ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए अगले पांच साल में पांच करोड़ वृक्ष की आवश्यकता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मा के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी रक्षा करे।आयुर्वेदिक चिकित्सालय हथबंद के डॉ नम्रता सिंघानिया द्वारा स्वयं सेवकों को निर्गुंडी,बाशा,मीठा नीम ,तुलसी,एलोवेरा जैसे जड़ी बूटी के पौधे का वितरण किया गया एवं रोगों की इलाज जड़ी बूटी से करने के फायदे बताए गए तत्पश्चात सभा आयोजित कर स्वयं सेवक मीनाक्षी कोसले द्वारा शाला परिसर में रोपित पौधे की रक्षा एवं सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।व्यायाम शिक्षिका श्री मती राजेश्वरी साहू ने स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में आयुष ग्राम हथबंद से अश्वनी ध्रुव,गोविंद पैकरा,घनश्याम गायकवाड,स्वयं सेवक मानसी कोसले,अनीता सोनवानी,शिवानी टंडन, लिली मार्कण्डेय, प्रीति कुर्रे, लिली मार्कण्डेय, नीलम डहरिया,चांदनी वर्मा, धनराज चांदनी निर्मल कर,मुस्कान चतुर,सीमा पाल,धनराज साहू,इको क्लब लक्ष्मी साहू,किरण साहू, आइसा खान,माया निषाद,दामिनी निषाद व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.