मोर गांव मोर पानी महाअभियान कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव
सीएन आई रिपोर्टर - विजय निषाद
छुरिया - जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सड़क चिरचारी में एक दिवसीय मोर गांव मोर पानी महाअभियान प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के शामिल रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के चैल चित्र पर पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस प्रशिक्षण शिविर में जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जल ही जीवन है और हम सभी को वर्षा के जल का हम सभी को संरक्षण करना बेहद आवश्यक है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने अपने अपने घरों में वर्षा के जल को अपने अपने घरों में सोखता गढ्ढ़ा का निर्माण कर वर्षा के जल को संरक्षण करने कहा। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने जल संरक्षण में भागीदारी कर जनसहयोग की अपील की। साथ ही कार्यक्रम को जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा व जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनीता मंडावी ने भी संबोधित करते हुए मोर गांव मोर पानी महाअभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्ष जल के जल संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है।हम सभी को मिलकर जल संरक्षण का कार्य कर सभी को प्रेरित करना है। जिससे अधिक से अधिक जल का संरक्षण हो सके। इस अवसर पर पल्लीस्वामी नायडू सभापति ज०पं.,श्रीमति भानबाई मंडावी जनपद सदस्य,.श्रीमती रधिका ज.पं., गुलचरण कतलाम सरपंच सड़क चिरचारी, आनंद वेलकर,धर्मवीर चन्द्रवंशी पूर्व ज.स.,राजेश्वर ध्रुव, जी.पी. लारिया (एस.डी.ओ.), मोहित पौडोती (मनरेगा) चन्द्रशेखर धुव्र, फतेश देवांगन, कु० हेमलता बाघमारिया,गंजीर (प्रोग्रामर बिहान) साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 ग्राम के संरपच व सचिव व रोजगार साहयक व महिला समूह की दीदी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.