बाल विवाह रोकने जागरूकता अभियान में शामिल हुए दीप्ती गोविंद वर्मा
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
जिला पंचायत बलौदाबाजार सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं सुपरवाइजर द्वारा आयोजित कार्यक्रम बाल विवाह की रोकथाम पर सभा रखा गया जिसमें क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को सुपरवाइजर द्वारा जानकारी दी गई कि 18 वर्ष से कम लड़की की एवं 21 वर्ष से कम लड़की की विवाह समाज एवं मानवता की दृष्टि में कानूनन अपराध है जिससे रोकने आगे बढ़े एवं माता पिता को इनकी सूचना दे कि बाल विवाह से बच्चों की शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक समस्या उनके भविष्य में आएगी उनकी शिक्षा का स्तर में रुकावट होगी जिससे समाज में कुरीति फैल जाएगी आनेवाले पीढ़ी कुपोषित होकर अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ेगा बालिक होने के बाद ही विवाह करने पर जोर देने की बात कही उक्त अवसर पर दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार जनपद उपाध्यक्ष सिमगा गोपाल शुक्ला, जिला पंचायत प्रतिनिधि पूर्व सरपंच गोविंद वर्मा,ग्राम पंचायत दावनबोड़ सरपंच गुलाब साहू, सचिव सुरेश घितोड़े, सुपरवाइजर पुरुषोत्तम पाटले,लक्ष्मण वर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता वर्मा,उत्तरा वर्मा ,दीपिका मिश्रा, रमा साहू, चंद्रभागा साहू, सती ध्रुव,कुलेश्वरी साहू,पूर्णिमा मीरी, उनके समस्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.