Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, June 4, 2025

जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ युक्तियुक्तकरण के तहत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया

 भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़


जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ युक्तियुक्तकरण के तहत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया 



कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख एवं उपस्थिति में शुरू की गई काउंसलिंग की कार्रवाई

बालोद, 02 जून 2025 

  राज्य शासन के निर्देशानुसार बालोद जिले में युक्तियुक्तिकरण के तहत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, 




जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति एवं देखरेख में जिला पंचायत कार्यालय स्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कक्ष में शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। उल्लेखनीय है कि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आज सुबह से ही जिले के शिक्षक जिला पंचायत कार्यालय में पहुँच चुके थे। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु शिक्षा एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। काउंसलिंग के कार्य में लगेे अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा निर्धारित क्रम अनुसार विषयवार शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया को संपन्न किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा काउंसलिंग प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात् व्याख्याताओं को आदेश पत्र प्रदान कर उन्हंे शुभकामनाएं दी।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीपी कोसरे ने बताया कि पहले दिन आज 02 जून को युक्तियुक्तिकरण के तहत चिन्हांकित ई एवं टी संवर्ग के सभी व्याख्याताओं, पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों एवं उच्च श्रेणी के शिक्षकों का काउंसलिंग कर उन्हें आदेश पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह 10 बजे से प्रारंभ काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान व्याख्याता ई संवर्ग के अंतर्गत हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीवविज्ञान, भौतिक, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं रसायन विषय के व्याख्याताओं का काउंसलिंग कर होने आदेश पत्र सौंपा गया। इसी तरह व्याख्याता टी संवर्ग के अंतर्गत हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीवविज्ञान, भौतिक, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं रसायनशास्त्र विषय के व्याख्याताओं का काउंसलिंग कर उन्हें आदेश पत्र सौंपा गया। इसी तरह आज दोपहर 01.30 बजे से शुरू किए गए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान ई संवर्ग के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का काउंसलिंग कर उन्हें आदेश पत्र सौंपा गया। इसी तरह प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं शिक्षक टी संवर्ग के अंतर्गत कला, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय के शिक्षकों का काउंसलिंग कर उन्हें आदेश पत्र सौंपा गया।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उपस्थित शिक्षकों को रिक्त शालाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु काउंसलिंग स्थल में लगाए गए प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्त शालाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी रिक्त शालाओं की जानकारी अवलोकन हेतु प्रदर्शित की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह से आज पहले दिन व्याख्याता ई संवर्ग के 67 एवं टी संवर्ग के 15 व्याख्याताओं के अलावा ई संवर्ग के प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के 01 एवं 120 उच्च वर्ग शिक्षकों सहित टी संवर्ग के पूर्व माध्यमिक शाला के 17 उच्च वर्ग शिक्षकों का काउंसलिंग कर उन्हें संबंधित शालाओं में पदस्थापना के संबंध में आदेश पत्र सौंपा गया।।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad