Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 27, 2025

चाकू मार कर नाबालिक की बेरहमी से हत्या खरोरा के ग्राम बेल्दार सिवनी में मिले नाबालिक लड़की की शव

 लोकेशन खरोरा 

रिपोर्टर रोहित वर्मा 




चाकू मार कर नाबालिक की बेरहमी से हत्या



खरोरा  के ग्राम बेल्दार सिवनी में मिले नाबालिक लड़की की शव 


खरोरा

खरोरा के समीप  ग्राम  बेल्दार  सिवनी के टोर्रा तालाब के पास एक युवती की लाश मिलने से सनसनी  फैल गई  किसी ने युवती की लाश होने की पुलिस  को सुचना दी पुलिस  मौके पर पहुंची जहां जांच के दौरान पाया 




कि किसी ने धारदार  हथियार  से वार कर सिर पर पत्थर  पटक कर  हत्या होना पाया पुलिस  अब इस हत्याकांड  के मामले के जांच  मे जुटी है ।

प्राप्त  जानकारी अनुसार  पुलिस  को सूचना मिली की बेल्दार  सिवनी गांव  के  टोर्रा तलाब  के पास  एक युवती मृत हालत मे पडी हुई है सूचना पाकर पुलिस  पहुची तो देखा कि  किसी ने युवती को पत्थर व किसी धारदार  हथियार  से वार कर  मौत के घाट  उतार  दिया ।

पुलिस  सर्व प्रथम मृतका  के पहचान के किये तो पता चला कि नाबालिग  युवती  ग्राम बेल्दार  सिवनी की रहने वाली थी जो कल से घर से लापता थी जिसे परिजन तलाश रहे  थे   ,कुछ ग्रामीणों ने बताया कि  युवती को अन्य युवक के साथ  कल मोटर सायकल  मे जाते हुए  देखा गया इन सब के बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए  खरोरा पुलिस  ने रायपुर के फारेसिंक  टीम को बुला कर मदद ली ,मृतका के सिर पर व अन्य  जगहो पर  धारदार हथियार  के निशान है वही सिर पर पत्थर  से वार करने की बात कही जा रही है इन सब के बीच  जहां पुलिस  आरोपी को जल्द  ही पकडे जाने की दावे कर रही है वही मृतका  लाश   का जांच  उपरांत  पंचनामा कार्यवाई  के बाद   पोस्टमार्टम  के लिए  भिजवाया  गया ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad