लोकेशन खरोरा
रिपोर्टर रोहित वर्मा
चाकू मार कर नाबालिक की बेरहमी से हत्या
खरोरा के ग्राम बेल्दार सिवनी में मिले नाबालिक लड़की की शव
खरोरा
खरोरा के समीप ग्राम बेल्दार सिवनी के टोर्रा तालाब के पास एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई किसी ने युवती की लाश होने की पुलिस को सुचना दी पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच के दौरान पाया
कि किसी ने धारदार हथियार से वार कर सिर पर पत्थर पटक कर हत्या होना पाया पुलिस अब इस हत्याकांड के मामले के जांच मे जुटी है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली की बेल्दार सिवनी गांव के टोर्रा तलाब के पास एक युवती मृत हालत मे पडी हुई है सूचना पाकर पुलिस पहुची तो देखा कि किसी ने युवती को पत्थर व किसी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस सर्व प्रथम मृतका के पहचान के किये तो पता चला कि नाबालिग युवती ग्राम बेल्दार सिवनी की रहने वाली थी जो कल से घर से लापता थी जिसे परिजन तलाश रहे थे ,कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवती को अन्य युवक के साथ कल मोटर सायकल मे जाते हुए देखा गया इन सब के बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए खरोरा पुलिस ने रायपुर के फारेसिंक टीम को बुला कर मदद ली ,मृतका के सिर पर व अन्य जगहो पर धारदार हथियार के निशान है वही सिर पर पत्थर से वार करने की बात कही जा रही है इन सब के बीच जहां पुलिस आरोपी को जल्द ही पकडे जाने की दावे कर रही है वही मृतका लाश का जांच उपरांत पंचनामा कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.