मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित हुए प्रधानपाठक निलाम्बर नायक
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दिनांक 28/06/2025 को पी.एम.श्री सजेश तुमगांव में जिलास्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के साथ साथ मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत जिले के सभी विकासखंडों से चयनित शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें पी.एम.श्री.शाला चनाट के प्रधानपाठक श्री नीलांबर नायक कोसमाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उत्कृष्ट प्रधानपाठक के रूप मे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आदरणीय श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद लोकसभा महासमुंद, कलेक्टर महोदय श्री विनय कुमार लंगेह जी, भारत स्काउट्स गाइड संघ जिलाध्यक्ष महासमुंद,जिला जिला पंचायत महासमुंद अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, बीज निगम अध्यक्ष महासमुंद, एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा जिला शिक्षाधिकारी श्री विजय कुमार लहरे जी, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा जी, सहायक संचालक श्री एन. के. सिन्हा जी, श्री नायर सर जी , एवं अन्य सभी शिक्षाविभाग के अधिकारियों की उपस्थिति मे उनके करकमलों से उक्त कार्यक्रम संचालित किया गया।
श्री निलांबर नायक को सम्मानित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, विकासखंड, विकास खंड स्त्रोतकेंद्र समन्वयक बसना, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना,सहित ग्राम पंचायत चनाट के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बरिहा, कुंजन पटेल, संजय पटेल, रमेश पटेल, देवेश पटेल, धर्मेंद्र पटेल एवं समस्त ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं, ईष्ट मित्रों एवं परिवार जनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.