सचिव सरपंच के साथ-साथ कई अफसर भी खेल में शामिल सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ग्राम पंचायत ठाकुर टोला में योजनाओं के नाम पर चल रहे फर्जीवाडा और भ्रष्टाचार की परत एक-एक करके खुल रही हैं लेकिन हैरानी की बात यह है की जिम्मेदार अधिकारी आंख मुदे बैठे हैं मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना व शाला मरम्मत के नाम पर 272000 दो लाख 72 हजार की राशि तो सिर्फ एक उदाहरण है असल खेल इससे कहीं बड़ा है ग्राम पंचायत के मास्टर रोल में ऐसे मजदूरों के नाम शामिल है जिन्होंने कभी काम् ही नहीं किया और तो कुछ नाबालिक है तो कुछ ग्रामीणों ने सीधे कहा कि उन्हें कोई मजदूरी नहीं मिली इसके बावजूद पंचायत में फर्जी हाजरी झूठ हस्ताक्षर और काल्पनिक कार्यों के नाम पर भुगतान का शासन को चूना लगाया ।फर्जीवाड़ा यही नहीं रुका-- जिन फार्मो ने बिल लगाया जैसे कि देव कंट्रक्शन, मां कर्मा कृषि केंद्र यदु हार्डवेयर एंड प्लाइवुड ( सभी पथरी लाल बहादुर नगर ) के हैं ।कई बिल में जी एस टी नंबर तक नहीं है कई बिल तो बिना दिनांक के है और बिना स्वीकृति और बिना कई वैध रसीदों के हैं यह सीधा वित्तीय अपराध है अब सवाल अधिकारियों का है -- क्या सब कुछ जानकार भी चुप हैं
" जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
,जिला पंचायत राजनादगाव के वरिष्ठ अधिकारी अन्य जिम्मेदार लोग भी ध्यान नही दे रहे है
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है इससे यह संदेह और गहरा होता है कि कहीं या पूरा खेल ऊपरी संरक्षण में तो नहीं चल रहा है
जनता का सवाल - कब तक चलेगा यह भ्रष्टाचार का खेल
गांव के जाग्रुक लोगों का कहना है कि यदि संस्था बिल , वाउचरों ,मास्टर रोल और भुगतान रसीदों की स्वतंत्र जांच कि जाए तो पूरा तंत्र बेनाकाब हो सकता है लेकिन अफसोस की बात यह के अधिकारी खुद जांच को दबाने मे लगे हुए हैं।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.