राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत पारागांव कला आश्रित ग्राम आरबीरा गौठान में लगा मोटर पंप केबल वायर चोरी कर लिया गया अज्ञात चोरों के द्वारा
राजनांदगांव डोंगरगढ़ ब्लॉक ग्राम आरबीरा में गौठान में लगा हुआ मोटर व पंप केबल वायर चोरी कर लिया गया अज्ञात चोरों ने मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 4.6.2025 को रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने रात में मौका का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया गया
जब ग्रामीण सुबह गौठान नहाने के लिए गए हुए थे तब जानकारी मिला कि चोरों के द्वारा गौठान में लगा हुआ मोटर पंप एवं केबल वायर चोरी कर लिया गया मौके पर गांव के प्रमुख इंद्रजीत साहू (बबला)सरपंच ने पहुंचकर देखा और उनकी जानकारी लिया
मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल में ही दो-तीन दिन पहले आसपास क्षेत्र में ट्यूबवेल और खेतों में लगा हुआ केबल वायर की चोरी लगातार हो रही है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं और सुननें को भी मिला था आसपास क्षेत्र में चोरों का हौसला दिन ही दिन बढ़ता नजर आ रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.