ग्राम चौरेंगा स्थित संयंत्रों में चोरी करने वाले 03 अपचारी बालक सहित कुल 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात चौरेंगा में स्थित वेरिएंट सोलर पार्क एवं सौर ऊर्जा कृष्णा पावर एंड स्ट्रीप्थ में चोरी की घटनाओं को दिया गया अंजाम दोनों संयंत्रों से कुल ₹4,62,000 कीमत मूल्य का सामान आरोपियों द्वारा किया गया था चोरी आरोपियों द्वारा सोलर पैनल, लोहे का एंगल, अल्युमिनियम केबल वायर, इनवर्टर केवल, कॉपर अर्थ प्लेट आदि सामान किया गया चोरी आरोपियों से कुल कीमती ₹4,62,000 का केबल वायर, प्लास्टिक पाईप, सोलर प्लेट, लोहे का एंगल कॉपर अर्थ प्लेट आदि किया गया बरामद पुलिस को दोनों प्रकरणों में आरोपियों से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता चोरी की घटना में प्रयुक्त पेचिंस, पेचकस, आरी ब्लेड तथा 04 नग मोटर सायकल आरोपियों से किया गया जप्त किया गया।
आरोपियों के नाम
1. सुनील सांवरा उम्र 23 वर्ष निवासी सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद
2. अजय उर्फ मनी सांवरा उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद
3. कार्तिक सांवरा उम्र 18 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद
4. सन्नी सांवरा उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद
5. विष्णु सांवरा उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा हथबंद थाना हथबंद
6. अपचारी बालक 03 नफर
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.