दल्ली राजहरा वार्ड न .13 घोड़ा मंदिर पार्षद अनीता बाई भाजपा युवा मोर्चा नगर प्रचार प्रसार मंत्री अनिकेत देशलहरे ने सौपा ज्ञापन
एवं विकास व जन समस्यिक समस्याओं को लेकर अध्यक्ष जी को अवगत कराया
दल्लीराझरा, 19 जुलाई 2025 आज वार्ड नंबर 13 की पार्षद अनिता बाई ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपने वार्ड के विकास कार्यों की प्रगति तथा वार्डवासियों के विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों का उल्लेख किया गया।जिसमे मुख्य रूप से वार्ड में मुख्य मार्ग जो की गड्ढे व कीचड़ युक्त सड़को के पुनः नव निर्माण के लिए व अन्य कई स्थानों में रोड जर्जर हो चुकी है
जीनका निर्माण अति आवश्यक है वार्ड में नलियों की स्तिथि भी दयनीय है कई स्थानों पर स्लैब टूट चुके है जिसे बनाना अति आवश्यक है
ज्ञापन में प्रमुख मांगें
भाजपा युवा मोर्चा - नगर प्रचार प्रसार मंत्री अनिकेत देशलहरे ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू जी से वार्ड क्रमांक 13 की समस्याओ पर चर्चा कर बताया की
विषेस रूप से वार्ड में अति आवश्य्कता जरुरत जो हैं
* सड़क-नाली सुधार कई स्थानों पर सड़कों में गढ्ढे, नालियों की अनुपस्थिति और मरम्मत की आवश्यकता।
* स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन कचरा न उठने और कूड़ेदानों की कमी से गंदगी फैल रही है।
जलापूर्ति वार्ड के कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति अनियमित, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
लोडिंग आगमन से लेकर आई टी आई तक स्ट्रीट लाइट का स्तापित
किया जाये ताकी लोगो को रात में
आने जाने से परेशानी का सामना करना ना पड़े
सार्वजनिक सुविधाएं: सामुदायिक स्थल, सड़क किनारे बैठने की व्यवस्था और
वार्ड में स्थित बाल उद्यान में बच्चों के खेलने हेतु झूले या ओपन जिम स्थापित किया जाय |
पार्षद अनिता बाई ने बताया, “हम इन मांगों को लेकर बार-बार नगरपालिका प्रशासन से अवगत करा रहे। हैं। हमें उम्मीद है कि ये जल्द हीस्वीकार कर उपाय किए जाएंगे एवं सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि इस ज्ञापन को संबंधित सभी विभागों तक भेजा जाएगा, और पूर्ण समाधान न मिलने तक उनकी नियमित फॉलो‑अप जारी रहेगी।
इस महत्वपूर्ण मौके पर अन्य पार्षद वीरेंद्र साहू व उर्मिला मेश्राम निर्मल पटेल उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.