आज है क्रांतिकारी महानायक वीर योद्धा श्री मंगल पांडे जी का जन्म दिवस ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। क्रांतिकारी महानायक वीर योद्धा "श्री मंगल पांडे" जी की जयंती आज है।
पूरा नाम:- मंगल पांडे
जन्म:- 19 जुलाई, 1827
जन्म भूमि:- नगवा गाँव, बलिया
ज़िला अथवा सुरहुरपुर ग्राम, फ़ैज़ाबाद ज़िला, उत्तरप्रदेश
गौलोक गमन(मृत्यु):- 8 अप्रैल, 1857
मृत्यु स्थान:- बैरकपुर, कलकत्ता (अब कोलकाता)
मृत्यु कारण:- फाँसी
अभिभावक:- श्री दिवाकर पांडे और श्रीमती अभय रानी
प्रसिद्धि:- स्वतन्त्रता सेनानी
अंग्रेज़ों के खिलाफ क्रांति का शंखनाद करने वाले वाले, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, 1857 की क्रांति के महानायक वीर मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
उनके अतुल्य बलिदान ने देश की स्वतंत्रता की मजबूत नींव रखी। हम सभी उनके प्रति सदा श्रद्धापूर्वक कृतज्ञ रहेंगे।
क्रांतिकारी मंगल पांडे सहित अनेकों गुमनाम बलिदानियों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि नमन !
आंदोलन भारतीय स्वाधीनता संग्राम, 1857 प्रमुख संगठन जंग-ए-आज़ादी
अन्य जानकारी 8 अप्रैल का दिन मंगल पांडे की फाँसी के लिए निश्चित किया गया। बैरकपुर के जल्लादों ने मंगल पांडे के पवित्र ख़ून से अपने हाथ रँगने से इनकार कर दिया। तब कलकत्ता से चार जल्लाद बुलाए गए। अप्रैल, 1857 के सूर्य ने उदित होकर मंगल पांडे के बलिदान का समाचार संसार में प्रसारित कर दिया। मंगल पांडे का नाम 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम' में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है, जिनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज़ ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था।
मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे। ब्रह्मदेश (बर्मा {वर्तमान म्यांमार}) पर विजय तथा सिक्ख युद्ध की समाप्ति के पश्चात् अंग्रेज़ों ने भारतवर्ष पर निष्कंटक राज्य करने के सपने देखें होंगे; पर उन्हें क्या पता था कि सन 1857 का वर्ष उनकी आशाओं पर तुषारपात का वर्ष सिद्ध होगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.