Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 3, 2025

स्वच्छता में उत्कृष्टता की ओर बढ़ता कबीरधाम, प्रारंभ हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 जिलेवासियों से मोबाइल ऐप पर अभिमत देने की अपील, बेहतर रैंकिंग के लिए आवश्यक है जनभागीदारी

कबीरधाम।

-------------------------


स्वच्छता में उत्कृष्टता की ओर बढ़ता कबीरधाम, प्रारंभ हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025



जिलेवासियों से मोबाइल ऐप पर अभिमत देने की अपील, बेहतर रैंकिंग के लिए आवश्यक है जनभागीदारी


कवर्धा, जुलाई 2025। कबीरधाम जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का आगाज़ हो चुका है। यह राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण 25 जून से 14 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें जिले की स्वच्छता व्यवस्था, जनभागीदारी और नागरिक प्रतिक्रिया के आधार पर देशभर में रैंकिंग तय की जाएगी। भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा यह सर्वेक्षण एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्वच्छता अभियान को और अधिक मजबूती देना तथा ज़मीनी स्तर पर इसकी प्रगति का मूल्यांकन करना है।

इस सर्वेक्षण की एक विशेष बात यह है कि इसमें नागरिकों की भागीदारी को प्रमुखता दी गई है। भारत सरकार द्वारा इसके लिए विशेष मोबाइल ऐप ‘SSG 2025’ तैयार किया गया है, जिसे एंड्रॉयड उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर पर 'SSG 2025' टाइप कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से जिले के नागरिक अपने गाँव और जिले की स्वच्छता व्यवस्था पर सीधा फीडबैक दे सकते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर जिले की रैंकिंग को प्रभावित करेगा।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने जिले के सभी नागरिकों, विशेषकर ग्रामीणजनों से इस ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक अभिमत देने की अपील की है। 

जिला प्रशासन ने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस सर्वेक्षण अवधि के दौरान न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वे गांव, गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं, व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करें, और स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सामुदायिक स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखें।

इस राष्ट्रीय अभियान में जिले का प्रदर्शन तभी उत्कृष्ट हो सकता है, जब नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी से संभव है। कबीरधाम जिला प्रशासन का प्रयास है कि यह जिला स्वच्छता के क्षेत्र में भी अग्रणी रहे और देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाए।


CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad