Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 8, 2025

सिरको राशन अनियमितता की खबर का असर: जांच में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, 37 क्विंटल से अधिक चावल कम पाया गया

 सिरको राशन अनियमितता की खबर का असर: जांच में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, 37 क्विंटल से अधिक चावल कम पाया गया



कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 


ग्राम सिरको में राशन वितरण में भारी अनियमितता को लेकर 4 जुलाई को प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला। शनिवार, 5 जुलाई को खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर दिव्यांशु देवांगन ने गांव का दौरा कर राशन दुकान का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच की गई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।



जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वेरिफिकेशन के नाम पर गांव में बालू को तौलकर करीब 300 कार्डधारकों का सत्यापन किया गया था, जो नियम विरुद्ध है। साथ ही, सत्यापन के समय ग्रामवासियों ने यह भी स्वीकार किया कि अधिकतर लाभार्थियों को प्रतिमाह 2 से 3 किलो तक चावल कम मिला है।


फूड इंस्पेक्टर द्वारा तैयार पंचनामा में यह स्पष्ट हुआ कि दुकान में 37 क्विंटल 67 किलोग्राम चावल का शॉर्टेज पाया गया है। इसके अलावा राशन दुकान में शासकीय दिशा-निर्देशों की कोई जानकारी नहीं दीवार पर लिखी पाई गई, जो नियमानुसार अनिवार्य है।


ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले एक माह का चना आज तक वितरित नहीं किया गया है। अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "बकाया पेंडिंग है, अगले महीने मिलेगा", परंतु ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला 6 महीने से लंबित है।


गौरतलब है कि सिरको एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां इस प्रकार की राशन वितरण में गड़बड़ी गंभीर चिंता का विषय है। लगातार शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।


अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है, और ग्रामीणों को उनका पूरा हक कब तक मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad