CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पीएम श्री जेएनवी हाथीजन, अहमदाबाद में तृतीय सोपान शिविर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एनवीएस राज्य ने 24 से 26 जुलाई 2025 तक पीएम श्री स्कूल जेएनवी हाथीजन, अहमदाबाद, गुजरात में (गुजरात जेएनवी) के लिए तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया। अहमदाबाद क्लस्टर से कुल 87 स्काउट्स और 91 गाइड्स तथा स्काउटर्स एवं गाइडर्स ने भाग लिया। श्री मनहर भाई ठक्कर,
आयुक्त, गुजरात राज्य इकाई के नेता श्री कश्यप ठक्कर, श्रीमती नीरू बेन जादव और श्रीमती उषा बेन दशंडी ने शिविर का नेतृत्व किया। शिविर के दौरान, प्रतिभागियों को बीपी सिक्स, निरीक्षण, ध्वज-भंजन, कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, आकलन, मानचित्रण, पदयात्रा, सर्वधर्म प्रार्थना और भव्य कैंप फायर का प्रशिक्षण दिया गया।
जेएनवी अहमदाबाद के प्रधानाचार्य श्री रवींद्र कुमार दीक्षित और गुजरात के स्काउट एवं गाइड राज्य आयुक्त श्री मनहर ठक्कर ने शिविर का संचालन किया। शिविर के अंत में स्काउट्स और गाइड्स को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए और आशीर्वाद दिया गया कि शिविर अच्छी तरह से चला। शिविर को सफल बनाने में गाइडर निलिक्सा धाबी और सुधीर आसरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.