Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, July 25, 2025

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दो किलो गांजा, बाइक और मोबाइल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

 जिला कबीरधाम



कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दो किलो गांजा, बाइक और मोबाइल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार





कबीरधाम जिले में गांजा तस्करी की एक और बड़ी कड़ी को पुलिस ने तोड़ दिया है। पिपरिया थाना ने धरमपुरा से इंदौरी की ओर जा रहे गांजा तस्करों की घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो किलो से अधिक मादक पदार्थ गांजा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित कुल 70,470 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन और डीएसपी आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक अमित कश्यप एवं उनकी टीम द्वारा की गई।


दिनांक 24 जुलाई 2025 को थाना पिपरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर धरमपुरा से इंदौरी की ओर मोटरसाइकिल में जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सरकारी वाहन में रवाना होकर धरमपुरा-मिरमिट्टी मोड़ के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर में एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-09-JS-8378) में दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोककर जांच की गई।


तलाशी में उनके कब्जे से 2.047 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 20,470 रुपये आंकी गई। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 50,000 रुपये है। मौके पर ही माल को जब्त कर विधिवत सील किया गया।


गिरफ्त में लिए गए दोनों युवकों ने पूछताछ में जो जानकारी दी, उसके आधार पर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने बताया कि यह गांजा उन्होंने अन्य तीन व्यक्तियों के साथ मिलकर खरीदा था और बेचने के लिए इंदौरी की ओर ले जा रहे थे।


गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी इस प्रकार हैं:


1. राकेश चन्द्रवंशी पिता लोमस चन्द्रवंशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम जिन्दा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम

2. नीरज चन्द्रवंशी पिता दिनेश चन्द्रवंशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम सैहामालगी, चौकी दामापुर, थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम

3. आदित्य चन्द्रवंशी पिता संतोष चन्द्रवंशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बिरकोना, जिला कबीरधाम

4. अनुज साहू पिता राजेन्द्र साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम धरमपुरा, जिला कबीरधाम

5. रामेश्वर कौशिक पिता संतोष कौशिक, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जिन्दा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम


इन सभी से पूछताछ कर उनके पास से मोबाइल फोन, सीम कार्ड, गांजा बिक्री से संबंधित रकम एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। सभी के खिलाफ थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 220/2025, धारा 20(बी)(ii)(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें माननीय एनडीपीएस विशेष न्यायालय कबीरधाम में प्रस्तुत किया गया।


इस पूरे मामले में खास बात यह रही कि पुलिस ने गांजा की पूरी सप्लाई चेन – बिरकोना और धरमपुरा (जहां से गांजा लिया गया), इंदौरी (जहां बेचने ले जाया जा रहा था) – को पहचान कर हर कड़ी को तोड़ दिया।


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कार्रवाई में शामिल पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिले में किसी भी तरह की नशे की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad