रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
ग्राम इल्दा बोल बम समिति कांवड़ियों की टोली जलाभिषेक हेतु गुवाहाटी रवाना
खरोरा: सावन का पवन - प्रारंभ होती है।
सावन माह के पावन अवसर पर ग्राम इल्दा (खरोरा) से बोल बम कांवड़िया समिति के तत्वावधान में कांवड़ियों की एक श्रद्धालु टोली 17 जुलाई 2025 को असम के गुवाहाटी स्थित उमा महेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक हेतु रवाना होगी।
यह यात्रा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें इस बार भी दर्जनों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। टोली उमा महेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के पश्चात मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करेगी। इसके बाद कांवड़िए असम के प्रमुख दर्शनीय स्थलों—काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, मानस नेशनल पार्क, उमानंद मंदिर, पोबितोरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, असम स्टेट कम बॉटेनिकल गार्डन, ककोचंग वाटरफॉल तथा असम के चाय बागानों का भी भ्रमण करेंगे। वापसी मार्ग में कोलकाता स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर के दर्शन भी टोली द्वारा किए जाएंगे। यात्रा का समापन 24 जुलाई 2025 को ग्राम इल्दा में होगा।
मुख्य कांवड़ियों में श्री घनश्याम साहू, रामेश्वर धीवर, परमानंद साहू, हेमलाल साहू, समेलाल धीवर, राधे साहू, मनोज धीवर, सुखराम धीवर, अश्वनी धीवर, रूपसिंह यादव, सुरेन्द्र साहू, बिहारी धीवर, दुकलहा, सुनेश्वर साहू, युगल साहू आदि श्रद्धालु शामिल हैं।
इस यात्रा को लेकर ग्रामवासियों में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.