आत्मनिर्भर भारत में स्वावलंबी महिला स्वावलंबन पहल
पहचान एग्जीबिशन का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह
रेलवे इंस्पेक्टर तरुणा साहू ने कहा राष्ट्र निर्माण में स्वावलंबी महिला स्वावलंबन खंडेलवाल महिला मंडल की पहल पहचान एग्जीबिशन मिल का पत्थर साबित होगी
राजनांदगांव खंडेलवाल महिला मंडल उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल , सचिव भगवती खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष शशि खंडेलवाल ने बताया कि अध्यक्ष श्रीमती सरला खंडेलवाल के अथक प्रयासों से आज दो दिवसीय महिला स्वावलंबन पहचान एग्जीबिशन का पारंपरिक भव्य उद्घाटन 16 जुलाई 2025 दिन बुधवार समय
दोपहर 03 :30 बजे लाल रिबन पुष्प गुच्छ खोलकर भव्य उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि श्रीमती तरुणा साहू एवं अतिथि प्रांतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता लोहिया, विप्र फाउंडेशन महिला अध्यक्ष साधना तिवारी , अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष मंजू अग्रवाल , खंडेलवाल समाज अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष संजय खंडेलवाल ,
मार्गदर्शक श्याम खंडेलवाल एवं महेश्वरी पंचायत अध्यक्ष पवन डागा सपत्नीक, समाजसेवी सौरभ खंडेलवाल , खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन अध्यक्ष अर्पण खंडेलवाल , उपाध्यक्ष प्रतीक खंडेलवाल सचिव चिराग खंडेलवाल कोषाध्यक्ष पराग खंडेलवाल सहित खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरला खंडेलवाल एवं संपूर्ण कार्यकारिणी की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह हुआ शक्ति प्रेरणा स्वरूप दीप प्रज्वलन गणपति वंदना , एवं समाज कुलभूषण संत शिरोमणि सुंदरदास जी महाराज,व धरती मां का पूजन मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती तरुणा साहू रेलवे इंस्पेक्टर एवं अन्य अतिथियों की सहभागिता से हुआ अतिथियों को तिलक लगाकर एवं प्रकृति को हरा भरा रखने हेतु स्वागत हरे भरे पौधे एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया स्वागत भाषण में खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरला खंडेलवाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भारत की प्रगति में आत्मनिर्भर भारत में स्वावलंबी महिला स्वावलंबन पहचान एग्जिबिशन एक माध्यम है आज हमारे बीच महिलाओं की प्रेरणा मुख्य अतिथि श्रीमती तरुणा साहू जी रेलवे इंस्पेक्टर की भूमिका में मंच पर उपस्थित है आप घर परिवार एवं देश सेवा में सहभागिता निभाते हुए छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पंडवानी गायन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आप हम महिलाओं की प्रेरणा है मुख्य अतिथि श्रीमती तरूणा साहू ने कहा कि पहचान छोटी ही सही अपनी होनी चाहिए राष्ट्र निर्माण में महिला स्वावलंबन पहल पहचान एग्जिबिशन खंडेलवाल महिला मंडल का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत मे महिला स्वावलंबन यह सरहानीय पहल मिल का पत्थर साबित होगा लगभग 40 स्टॉल , 10 राज्यों की संस्कृति, कला, पारंपरिक परिधान , विभिन्न सामग्री एवं खानपान के स्टॉल महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं आप सभी सफलता की ऊंचाइयां हासिल करें और भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं खंडेलवाल महिला मंडल की समस्त सदस्यों को पहचान एग्जीबिशन के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई आयोजकों के अनुरोध पर मुख्य अतिथि श्रीमती तरुणा साहू जी ने छत्तीसगढ़ी पंडवानी गायन कि एक प्रस्तुती से सभी का मन मोह लिया उपस्थित सभी ने जोरदार तालियां बजाकर सरहाना की पहचान एग्जिबिशन में विशेष आकर्षण छूट सामग्री का लाभ उठाने हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं पहचान एग्जीबिशन में खंडेलवाल महिला मंडल समस्त कार्यकारिणी सदस्य अपनी सेवा दे रही है सनातन संस्कृति के अनुरूप कलश सजाओ प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम विजेता पिंकी महेश्वरी , द्वितीय विजेता प्रतिभा अग्रवाल को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया l उपरोक्त जानकारी खंडेलवाल महिला मंडल प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल ने दी l
8889190710
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.