अवैध निर्माण पर तत्काल लगे रोक - विधायक रोहित साहू
भूपेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद/छुरा - विधायक रोहित साहू के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ नगर पंचायत छुरा परिषद का बैठक जिसमें एजेंडा इस प्रकार रहा 1.अध्यक्ष निधि वित्तीय वर्ष 2025-26 राशि रू0-12.00 लाख से शीतला मंदिर प्रांगण में टीन शेड/डोम शेड निर्माण कार्य हेतु प्राप्त अनुशंसा पत्र के संबंध में विचार एवं निर्णय ।2.वार्ड क्रमांक-04 में जनपद पंचायत छुरा अधिनस्थ मंगल भवन को नगर पंचायत रा के अधिनस्थ हस्तांतरण कराने के संबंध में विवार एवं निर्णय ।3.नवीन नगर पंचायत छुरा कार्यालय भवन रावनभाठा में निर्माण करने के संबंध में विचार एवं निर्णय ।4.नगर पंचायत छुरा क्षेत्र अंतर्गत सी०सी०टी०व्ही० कैमरा स्थापित करने के संबंध में विचार एवं निर्णय ।5.बाजार परिसर में तलघर पार्किंग / व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स मल्टी निमार्ण के संबंध में विचार एवं निर्णय।6.जोबा तालाब सौन्दर्याकरण कार्य के संबंध में विचार एवं निर्णय ।7.चिकन मार्केट को अन्य जगह में स्थानांतरण करने के संबंध में विचार एवं निर्णय ।8.नगर पंचायत छुरा सीमा क्षेत्र में सम्मिलित राजस्व क्षेत्र प०ह०न० 25, पंडरीपानी को प०ह०नं० 24 छुरा में शामील करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।9.निकाय क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण पर रोक के संबंध में विचार एवं निर्णय।10.भवन नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय ।11.मणीकंचन केन्द्र के समीप ख0नं0 271 के रिक्त शासकीय भूमि को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के उपयोग हेतु सीमांकन कर भवन निर्माण के संबंध में विचार एवं निर्णय।
12.जाति उद्घोषणा हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार एवं निर्णय । इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने अध्यक्ष एवं पार्षदों को कहा कि जनता के बीच जाकर कार्य करना है। एवं अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगे।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद, ,उपाध्यक्ष समीम खान, सभापति चित्रेखा ध्रुव, भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, ,गरिमा ध्रुव,पार्षद हरीश यादव, रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, देवीसिंह नेताम, यामीन ट्रांसजेंडर, पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, संगीता दीक्षित,सलीम मेमन, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी लेखापाल जितेंद्र पाटकर,सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.