ऑपरेशन मुस्कान के तहत दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत आज 24 जुलाई तक की अवधि में कुल 108 गुम बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु बड़े थानों से दो - दो टीमें एवं छोटे थानों से एक - एक टीम बनाकर पतासाजी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य एवं राज्य के बाहर आंध्रप्रदेश , तेलंगाना , हैदराबाद , उड़ीसा , महाराष्ट्र , पुणे , तमिलनाडू , चेन्नई , राजस्थान , दिल्ली एवं अन्य जगहों पर पुलिस टीम भेजा गया था। अभियान अवधि में अब तक कुल गुमशुदा का लगभग तीस प्रतिशत गुम बालक बालिका को दस्तयाब किया जा चुका है। वर्ष 2016 से गुमशुदा बालक को भी इस अभियान के तहत दस्तयाब किया गया है। पहले गुमशुदा के परिजनों से संपर्क कर पूछताछ किया गया और सभी दस्तयाब बालक बालिकाओं का बालक कल्याण समिति के समक्ष कथन कराया गया। वर्तमान में सात पुलिस टीम दीगर राज्य में गुमशुदा की पतासाजी में लगी हुई है। भविष्य में और भी गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी की संभावना है। बताते चलें कि दस्तयाबी के अनुपात में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है वहीं बिलासपुर पहले स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.