असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु चलाया गया विशेष अभियान
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - हरेली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये सामाजिक तत्वों के द्वारा लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग किये जाने के अंदेशा पर असामाजिक तत्वों के ऊपर नियंत्रण हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं शराब पीकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दुर्ग जिले के विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एवं आम स्थान में शराब पीकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल 37 प्रकरण दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। अभियान के तहत आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब 16 पौव्वा , देशी मदिरा मसाला 103 पौव्वा , देसी मदिरा प्लेन 99 पौव्वा एवं बिक्री रकम 2490 रुपये कुल कीमती 28,180 को जप्त किया गया। आरोपियों का नाम गुंडा बदमाश की सूची में लाया जावेगा।इसी तरह से अवैध नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। दुर्ग पुलिस के प्रयास से हरेली का त्योहार शांतिपूर्ण रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.