यातायात नियमों के पालन करने से , जीवन रहेगा सुरक्षित
सिमगा:- सिमगा यातायात पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं अन्यथा पकड़े जाने पर परिजनों को परेशानी होगी। सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। इससे आपका व अन्य लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा। अपने अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालन अवश्य करें। यह बातें सिमगा यातायात पुलिस ने ग्राम पंचायत नवगांव स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया पुलिस के द्वारा स्कूल-कालेजों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार, 16 जुलाई 2025 को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवागांव में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं अन्यथा पकड़े जाने पर परिजनों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं जो 18 साल से ऊपर के हैं, बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे हादसे की आशंका अत्यधिक रहती है।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक करण सिंह ,रोमेश साहू , संतोष देवांगन , और यातायात पुलिस थाना निरीक्षक प्रवीण मिंज यातायात प्रभारी प्रभावी.सहायक उप निरी जागेश्वर ध्रुव , आरक्षक बसंत पोर्ते , हेमंत राजपुत , दिलीप गिलहर ,भुनेश्वर ठाकुर रुपेश साहू , भुपेन्द्र यादव , वेद प्रकाश मरावी , एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.