बिलाड़ी व सिनोधा पंचायत के जनप्रतिनिधीयों द्वारा शासकिय पूर्व माध्यमिक व माध्यमिक स्कूल का
निरीक्षण किया ।
तिल्दा नेवरा > तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलाड़ी और सिनोधा के स्कूल मे बिते दिन गुरुवार को पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत बिलाड़ी के वर्तमान पंच पंकज यदु के साथ सरपंच प्रतिनिधि गौरसिंग ध्रुव एवं सिनोधा सरपंच नरेन्द्र डोंडे एवं उनके सहयोगी द्वारा स्कूलो के शौचालय एवं बच्चो की बैठने की कुर्सी टेबल और स्कूल की बिल्डिंग की वास्तु स्थिति का मुआयना किया गया । जो की जर्जर स्थिती मे दिखाई पड़ी थी । स्कूलों के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षको के द्वारा जन प्रतिनिधियों को स्कूल ग्राऊंड के चारो तरफ का मुआयना कराया गया । और स्कूल की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर संज्ञान में लाया गया उसके उपरांत शिक्षको द्वारा स्कूल प्रांगण के सभी कार्यो के सुधार के लिए लिखित में आवेदन दिया गया और अवगत कराया गया जिसमें पूर्व विधायक प्रतिनिधी पंकज यदु ने शिक्षको को आश्वासन दिलाया गया की एक महीने के अंदर स्कूल के सभी दूट फूट रिपेरिंग कार्यो का निराकरण का प्रयासरत करेंगे एवं बिलाड़ी सिनोधा की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का भरपुर प्रयास करेंगे ।
उक्त अवसर पर यदु जी ने कहां की हमारे दोनो ग्राम पंचायत में उद्योगो की लगा हुआ है। शासन का सहयोग तो लेगें लेकिन । साथ में प्लांटो के , सी एस आर , राशि का सहयोग लेकर दोनो गांवो को विकश की नई दिशा प्रदान करने की भरसक प्रयास करेंगे और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनायेंगे ।
जिसमें मुख्य रूप से सिनोधा उपसरपंच लोकेश वर्मा ,पंच ताहिद खॉन , सौरभ वर्मा , ग्राम पंचायत बिलाडी से मुकेश वर्मा पंच , रोहित यदु पंच , पन्ना धीरज पंच , धमेन्द्र दास पंच , रोहित पाल , गांव के गणमान्य नागरिक एवंम स्कूल के ,शिक्षक संतोष निषाद ,अश्वनी शर्मा , हिमाचल चौबे शिक्षिकाएं की उपस्थिती थी । CNI News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.