आंगनवाड़ी भवन 3 वर्ष में नहीं हुआ पूर्ण पूर्व सांसद कंकर मुजारे ने लगाया आरोप अधिकारी ठेकेदार विधायक की मिली भगत निर्माण कार्य अधूरा
बालाघाट जिला का मामला जो दक्षिण बैहर परसवाड़ा बिरसा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वर्ष 2022- 2023 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किया गया जो की विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के नाम से आदिवासी विकास मद
24 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत कर निर्माण कार्य एजेंसी कार्यपालन यंत्री पी,आई,यूं, क्रमांक 1 बालाघाट एवं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन एवं घटिया स्तर से निर्माण कार्य करवाया गया तथा 3 वर्ष बाद भी आंगनवाड़ी भवन अपूर्ण है जिसमें परियोजना बैहर में महावीर टोला ठाकुर टोला मोहगांव आमगांव 2 नवलपुर गुरेण्डा भारदा कंटगी मुक्की परियोजना बिरसा छीन्दी टोला निकुंभ चार घाट बिलालकसा 2 बोकरटटा चिलोरा बाबा टोला जमुनिया क्रमांक 2 बघेली 2 पिण्डकेपार चन्ई 1 चेन्ई कृमाक दुगलटोला डोरा ईमलीटोला गोलरटोला जिस आंगनवाड़ी कि स्वीकृत राशि 28 लाख 26 हजार रुपए है पूर्व सांसद कंकर मुजारे ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार पर जांच कर कार्रवाई होना चाहिए इसके लिए भोपाल विधानसभा में आवाज़ उठाई जायेगी एवं धरण भी देंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.