शिवसेना प्रदेश स्तरीय बैठक में दाऊ, राम चौहान को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया
Ranjeet Singh CNI NEWS बेमेतरा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक रखा गया था उक्त बैठक प्रदेश प्रमुख डॉ आनंद मल्होत्रा के निर्देशन पर जिला मुंगेली में प्रदेश किसान सेना अध्यक्ष हरि कपूर एवं जिला अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में स्थानीय विश्राम गृह में बैठक आहत किया गया था
उक्त बैठक में पार्टी की विस्तार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम जनता की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी में प्रदेश एवं जिला स्तर में पदोन्नति की गई है जिसमें दाऊ, राम चौहान को (छ. ग.) मैं प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी दी गई है।
इस नियुक्ति पर चौहान ने कहा कि शिवसेना पार्टी को निष्ठा व ईमानदारी एवं अथक परिश्रम से संपूर्ण कार्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पार्टी को लक्ष्य तक पहुंचाने अथक प्रयास करने की बात कही गई इन्हीं के साथ पार्टी के प्रमुख मल्होत्रा को धन्यवाद ज्ञापित की गई है इसी कड़ी में चौहान ने यह भी जानकारी दी गई की प्रदेश मैं हरि कपूर को कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त किया गया गिरवर रजक को, पुनः जिला बेमेतरा का जिला प्रमुख, राम चरण वर्मा को जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, डोमेन्द्र राजपूत को जिला महासचिव, लक्ष्मण राजपूत जिला मीडिया प्रभारी, कुलदीप आ डिल जिला सचिव, नारायण वर्मा नवागढ़ विधानसभा प्रमुख, राजकुमार कुर्रे नवागढ़ ब्लाक प्रमुख, संजय आ डिल नवागढ़ विधानसभा सचिव, नियुक्ति कर जिम्मेदारी दी गई है इस प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी नियुक्ति कर जिम्मेदारी दी गई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.