Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 19, 2025

यह संकल्प है! भैया जी पैनल का घोषणापत्र जारी, मां बम्लेश्वरी के भक्तों को समर्पित नई पहलें

 डोंगरगढ़ 



यह संकल्प है! भैया जी पैनल का घोषणापत्र जारी, मां बम्लेश्वरी के भक्तों को समर्पित नई पहलें



डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट चुनाव को लेकर भैया जी पैनल ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें नारे से लेकर नीतियों तक हर बात में सेवा, पारदर्शिता और समानता को प्राथमिकता दी गई है। संकल्प पत्र में मंदिर से जुड़े हर भक्त, दुकानदार, श्रद्धालु, बेटियाँ, युवा और आम नागरिक के लिए कुछ-न-कुछ खास है। हर भक्त को मिल सकेगी ट्रस्ट से भागीदारी – खुलेगा सदस्यता का द्वार, संस्था सनातनी भक्तों की है, तो सहभागिता का अधिकार भी आपका है, ट्रस्ट की संरक्षक और आजीवन सदस्यता को सुलभ और पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि हर आम श्रद्धालु ट्रस्ट से आत्मीय रूप से जुड़ सके। भंडारा-भोज में अब प्रसाद भाव, मुनाफा नहीं, केटरिंग सेवा नहीं सेवा का माध्यम बनेगा ट्रस्ट, भंडारा, भोज या किसी भी आयोजन में ट्रस्ट द्वारा संचालित केटरिंग सेवा होगी – गुणवत्ता, मर्यादा और नियत दर के साथ। कोई व्यवसाय नहीं, सिर्फ श्रद्धा और सेवा का भाव रहेगा। बेटियों की शादी में मां का साथ – सिर्फ ₹2100 में मिलेगा मंदिर शेड, डोंगरगढ़ की बेटियों को मिलेगा ससम्मान सहयोग, ट्रस्ट डोंगरगढ़ की बेटियों के विवाह हेतु मंदिर परिसर का शेड केवल ₹2100 में उपलब्ध कराएगा, ताकि मां बम्लेश्वरी का साया विवाह में शामिल हो सके। हर मतदाता को मिलेगा VIP रोपवे पास – पांच बार निशुल्क सेवा, आस्था में कोई भेदभाव नहीं, हर पंजीकृत मतदाता को मिलेगा वर्ष में पांच बार फ्री रोपवे सेवा और हमेशा के लिए VIP दर्जा। यह सम्मान श्रद्धालुओं के विश्वास को समर्पित रहेगा। प्रतिभा को मिलेगा मंच – बच्चों को मिलेगा सार्वजनिक सम्मान, खेल, कला, पढ़ाई – जो चमकेगा, ट्रस्ट उसका साथ देगा, डोंगरगढ़ के बच्चों की उपलब्धियों को पहचानते हुए, ट्रस्ट द्वारा सम्मान और सहयोग की पहल की जाएगी। ट्रस्ट संचालित OPD सेवाएं सभी मतदाताओं के लिए मुफ्त, बीमारी नहीं देखती जात-पात, सेवा भी नहीं देखेगी, अब सभी मतदाताओं को ट्रस्ट की OPD सेवाएं निःशुल्क मिलेंगी। यह कदम जन स्वास्थ्य और सेवा के भाव को आगे बढ़ाएगा। नेत्र चिकित्सा केंद्र होगा पुनर्जीवित – मिलेगा आधुनिक स्वरूप, दृष्टिहीनता से मुक्त हो डोंगरगढ़, नेत्र चिकित्सा इकाई को फिर से सक्रिय कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को फिर से रोशनी मिल सके। दुकानदारों को मिलेगी मासिक रोपवे पास की सुविधा, सेवा और व्यापार दोनों में संतुलन, ऊपर मंदिर में सेवा देने वाले दुकानदारों को ट्रस्ट द्वारा कम दर पर मासिक रोपवे पास दिया जाएगा, जिससे उनकी सेवा और सुविधा दोनों बनी रहे। दो ऐतिहासिक योजनाएं – मां बम्लेश्वरी बैंक और 'मैया की रसोई वेन,मां बम्लेश्वरी बैंक – महिला सशक्तिकरण और स्थानीय लोगों की आर्थिक सहायता हेतु। मैया की रसोई वेन – श्रद्धालुओं को स्वच्छ, गरम और सस्ता भोजन सेवा भाव से। भैया जी पैनल' ने स्पष्ट किया ये वादे नहीं सेवा के व्रत हैं।भक्ति में भागीदारी, सेवा में समानता यही है हमारा धर्म, भैया जी पैनल ने यह संकल्प पत्र मां बम्लेश्वरी के दरबार में समर्पण के रूप में प्रस्तुत किया है, जो न केवल भक्तों के हितों की रक्षा करता है बल्कि ट्रस्ट को जन-जन से जोड़ने की ईमानदार कोशिश भी करता है।


सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad