पिथौरा।
आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को ग्राम खुटेरी के विद्यालय प्रांगण में स्वस्थ किशोरावस्था हेतु खेल कलेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।" खेल और सुपोषण ले स्वस्थ होही हर लइका, समृद्ध छत्तीसगढ़ के बनही आधार" की थीम को साथ लेकर फाइनल माइन एवं यूनिसेफ मुंबई से अनिता मैडम और सृष्टि मैडम विशिष्ट अतिथि और मार्गदर्शक के रूप में खेल कलेवा कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।
मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला माँझी सरपंच खुटेरी एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से माँ सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन वंदन और विद्यालय के बच्चों के द्वारा वंदना और स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम यूनिसेफ के तरफ से स्वाति ने प्रोजेक्ट का परिचय कराया गया। अनिता मैडम सरपंच महोदया और उनकी टीम ने माताओं द्वारा बनाये गए पकवान का अवलोकन किया गया। और गुणवत्तापूर्ण पकवान बनाने वाली माताओं में गायत्री साहू को प्रथम,उमा सिन्हा द्वीतीय और सुशीला ध्रुव तृतीय स्थान पर पुरुस्कृत किया गया।
वैभवी मोयल,देवाशीष, प्रीति,जूही रमेश ने बच्चों को रोचक क्षमता टेस्टिंग वाला खेल खेलाए जिसमें आरती साहू प्रथम,निकिता पटेल द्वीतीय, विद्या ध्रुव तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया गया।
चित्ररेखा साहू सुपरवाइजर ने माताओं के व्यंजनों में उपलब्ध तत्वों पर प्रकाश डाला। संगीता साहू ने हमारे आसपास के व्यवहार में उपलब्ध पोषक तत्वों के प्रयोग को छत्तीसगढी में रोचक ढंग के प्रस्तुत की।अनिता जी ने यूनिसेफ के माध्यम से एनीमिया के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान का समर्थन कर सफल बनाने जनता का आह्वान कर ग्राम खुटेरी में किये गए इस वृहत आयोजन के लिए आभार माना। सरपंच महोदया ने सभी माताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम के समन्वय के लिए उपस्थित जनों का अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किये। 8 माताओं व 24 चिन्हित विभिन्न आयुवर्ग के बच्चों की सहभागिता के लिए इस अभियान में सर्वेकर्ता के रूप में शिक्षक डोलामणी साहू (कार्यक्रम संचालन)नरसिंग पटेल(समन्वय) और अनिता बरिहा(समन्वय)ने अपनी भूमिका निभाई।पूरे कार्यक्रम को लीड करते हुए सरपंच के साथ-साथ उपसरपंच गेसराम पटेल, पंचगण नारायण ध्रुव, रमेश बरिहा, मंजू ठाकुर, भोजकुमारी पटेल, रवीना ध्रुव, आरती सिन्हा अध्यक्ष द्वय महेश ध्रुव,हंसराज निषाद, प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल सहित शिक्षक अभिनंदन नाग कुमुदिनी बरिहा भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रभाकिरण ध्रुव ने अपना योगदान दिया। अतिथि दीर्घा में विशेष रूप से पूर्व सरपंच घनश्याम धाँधी, शिक्षाविद पूर्व उपसरपंच चंचल सिन्हा, समन्वयक रोहिणी कुमार देवांगन,विश्वनाथ माँझी,कृष्णकुमार ध्रुव, दशरथ साहू, सुकलाल बरिहा,प्रीतम बरिहा के संग ग्रामीणजन चैनसिंह श्याम,सुखरू माँझी, मनीराम साहू लक्ष्मण साहू, मोहन सेन, डिग्रीलाल,लेखराम,लक्ष्मी ठाकुर आदि भारी संख्या में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.